The Vaccine War: 'द कश्मीर फाइल्स' के मशहूर डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री अब 'द वैक्सीन वॉर' (The Vaccine War) लेकर आ रहे हैं. निर्माताओं ने हाल ही में इंडिया फॉर ह्यूमैनिटी टूर के हिस्से के रूप में यूएसए में एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की थी. इसी बीच अब विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला पोस्टर (The Vaccine War First Poster) जारी किया है.
द वैक्सीन वॉर का फर्स्ट पोस्टर आउट (The Vaccine War First Look Poster)
https://www.instagram.com/p/Cw9L7TFonW5/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
विवेक अग्निहोत्री ने आज 9 सितंबर 2023 को फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' का पोस्टर जारी किया है. वहीं पोस्टर को शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, "पेश है- भारत की पहली बायो-साइंस फिल्म #TheVaccineWar का फर्स्ट लुक. 28 सितंबर 2023 को दुनिया भर में रिलीज हो रही है". शेयर किए गए फर्स्ट-लुक पोस्टर में फिल्म की स्टार कास्ट की झलक दी गई, जिसमें अनुपम खेर, नाना पाटेकर, राइमा सेन, पल्लवी जोशी, सप्तमी गौड़ा, निवेदिता भट्टाचार्य, गिरिजा ओक गोडबोले और मोहन कपूर शामिल हैं.
28 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म द वैक्सीन वॉर
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' भारतीय वैज्ञानिकों और उन लोगों पर आधारित है जिन्होंने कोरोना काल में इस बीमारी से लड़ने के लिए वैक्सीन विकसित करने में दो साल से ज्यादा समय बिताया. फिल्म उन भारतीय वैज्ञानिकों की कहानी बताती है जो वैश्विक निर्माताओं के दबाव से बचे रहे और अपने देशवासियों की जान बचाने के लिए विपरीत परिस्थितियों में काम किया. जहां विवेक रंजन अग्निहोत्री ने फिल्म को डायरेक्ट किया है तो वहीं पल्लवी जोशी ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है.यह फिल्म 28 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.