ड्रग्स मामले को लेकर एनसीबी की जांच चल रही हैं. आए दिन कई सेलेब्रिटी के नाम सामने आ रहे हैं. फिलहाल कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवनराज अल्वा के बेटे और बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) के साले आदित्य अल्वा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
उन्हें सोमवार को चेन्नई से बेंगलुरू पुलिस क्राइम ब्रांच ने सैंडसलवुड ड्रग्स केस (Drugs case) में गिरफ्तार किया है. बता दें कि साल 2020 के सितंबर से आदित्य फरार थे.
मंगलवार को उन्हें बेंगलुरू में मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया है. जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. पूछताछ के दौरान आदित्य ने खुद को बेगुनाह बताया.
उन्होंने बताया कि वो पार्टी होस्ट कर रहे थे और वह किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं जानते जो ड्रग्स लेता हो. उनसे कई सवाल जवाब किए गए लेकिन अबतक पता नहीं चला कि उनका ड्रग्स मामले (Drugs case) में क्या रोल है.
आपको बता दें कि हाल ही में पुलिस ने विवेक ओबरॉय के घर पर छापेमारी की थी. उस समय आदित्य फरार थे. गिरफ्तारी से पहले ही आदित्य ने सुप्रीम कोर्ट में बेल के लिए अपील की थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया था.