विवेक के विवादित ट्वीट का अभिषेक देना चाहते थे मुँह तोड़ जवाब लेकिन... By Pankaj Namdev 26 May 2019 | एडिट 26 May 2019 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर विवेक ओबेरॉय की फिल्म 'पीएम नरेन्द्र मोदी' रिलीज़ हो गयी है. रिलीज़ होने के बावजूद विवेक फिल्म का प्रमोशन कर रहे है. आपको बता दें की पिछले दिनों विवेक अपने पोस्ट को लेकर बेहद चर्चा में थे. उस पोस्ट में ऐश्वर्या राय, सलमान खान, अभिषेक बच्चन और खुद ओबेरॉय की तस्वीर थी जो इलेक्शन के नतीजों को लेकर बनाया हुआ एक मीम था। आम जनता ही नही बल्कि बॉलीवुड सेलेबस ने भी विवेक की काफी आलोचना की थी. खुद अमिताभ बच्चन ने भी उनके ट्वीट का अपने अंदाज़ में जवाब दिया था. अब हाल ही में ऐसी खबर आ रही है की विवेक के इस पोस्ट पर ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन भी उन्हें देना चाहते थे। अभिषेक विवेक के इस ट्वीट का मुँह तोड़ जवाब देना चाहते थे लेकिन उनकी पत्नी ऐश्वर्या ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था। वैसे यह खबर कितनी पक्की है इसका अभी खुलासा हुआ नहीं है। सूत्रों के मुताबिक जिस वक्त ऐश्वर्या कान फिल्म फेस्टिवल के लिए फ्रांस पहुंची तब उन्हें इस पोस्ट के बारे में पता चला। ख़बरों की मुताबिक ऐश्वर्या ने अभिषेक को ट्वीट न करने के लिए कहा साथ ही उन्होंने उनसे यह भी कहा कि यह विवेक का पब्लिसिटी स्टंट है, जिसके जरिए वह अपनी आने वाली फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' को हिट करना चाहते हैं और अगर अभिषेक इस ट्वीट का जवाब देते हैं तो विवेक अपनी कोशिश में सफल हो जाएंगे। #Aishwarya rai Bachchan #Abhishek Bachchan #vivek oberoi हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article