‘लस्ट वाला लव’ का चढ़ा वडाली एंड सन पर सूफी रंग By Shyam Sharma 09 Nov 2018 | एडिट 09 Nov 2018 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर वडाली ब्रदर्स के पदमश्री पूरनचंद वडाली अस्सी वर्ष की उम्र में भी पूरे जोश और होश में गा रहे हैं। इस बात का एहसास हुआ सिनेमिर्ची प्रोडक्शन की फिल्म ‘लस्ट वाला लव’ के एक सूफी गीत की रिकॉर्डिंग पर। दरअसल अपने छोटे भाई प्यारे लाल वडाली की मौत के बाद पूरनचंद वडाली ने लगभग गाना छोड़ ही दिया था, लेकिन लेखक निर्देशक रतन पसरीचा ने उनके बेटे लखविन्दर को गाना सुनाया तो उन्हें इतना पंसद आया कि उसने अपने पापा पूरनचंद जी को सुनाया। गीत सुनने के बाद बड़े वडाली गाना गाने के लिये बेटे के साथ फौरन मुबंई के लिये उड़ लिये। यशराज रिकॉर्डिंग स्टूडियो में वडाली एंड सन ने ‘तेरा हुआ है करम’ नामक सूफी गीत कुछ इस तरह से गाया कि फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ में उनके गाये गाने ‘रंगरेज मेरे’ की याद ताजा हो गई। दस बारह घंटे तक चली इस रिकॉर्डिंग मे वडाली एंड सन उस वक्त तक गाते रहे जब तक वे गीत से खुद संतुष्ट नहीं हो गये। निर्माता चन्द्रकांत शर्मा व लेखक निर्देशक तथा गीतकार रतन पसरीचा की इस फिल्म के बारे में पसरीचा का कहना है कि ये लस्ट और लव के चक्कर में फंसे दो भाईयों की कहानी है। गीत के जरिये बताने की कोशिश की है कि प्यार ही खुदा है और खुदा ही प्यार है। आपकी जिन्दगी में प्यार नही तो आपका जीवन व्यर्थ है। जब तक लस्ट है तब तक आप खोखले हैं लेकिन लव आपकी जिंदगी में बहार ले आता है। अगर इस गाने की बात करें तो रंगरेज मेरे, इक तू ही तू जैसे गीतों की तरह ‘तेरा हुआ करम’ भी लोकप्रिय होने वाला है। फिल्म लस्ट वाला लव की कास्टिंग जारी है। फिल्म फरवरी में सेट पर जायेगी। #bollywood news #bollywood #Bollywood updates #television #Telly News #Cinemirchi Production #Lustwala Love #Wadali Brothers हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article