Advertisment

इंतजार ख़त्म! जीरो का ट्रेलर हुआ रिलीज़ ‘अपने सपनों की रानी ढूंढ रहा है मेरठ का बउआ सिंह’

author-image
By Pankaj Namdev
इंतजार ख़त्म! जीरो का ट्रेलर हुआ रिलीज़ ‘अपने सपनों की रानी ढूंढ रहा है मेरठ का बउआ सिंह’
New Update

जिसका बेसब्री से सबको इंतज़ार था आखिरकार वो पल आ ही गया शाहरुख़ ने अपने बर्थडे पर अपने फैंस को एक शानदार तोहफा दिया है जी हाँ हम बात कर रहे है जीरो फिल्म के ट्रेलर जो रिलीज़ हो गया है. फिल्म के 3 मिनट के ट्रेलर में आप खूब हँसेंगे और खूब इमोशनल भी होंगे. ट्रेलर के शुरुआत में शाहरुख यानी बउआ सिंह के रोल में हैं जो कि मेरठ में रहता है और बौना है। 38 साल की उम्र में भी वह कुंवारा है और अपने सपनों की रानी ढूंढ रहा है।publive-image

इसी सिलसिले में उसकी मुलाकात आफिया अनुष्का शर्मा से होती है जो कि सेरेब्रल पलसी से पीड़ित होने की वजह से अपंग है। दोनों को प्यार हो जाता है लेकिन बउआ के सपने बड़े हैं,वह एक्ट्रेस बनी कटरीना कैफ को भी चाहने लगता है। आगे उनकी लाइफ में ट्विस्ट आते हैं और कटरीना बउआ बने शाहरुख को अपनी जिंदगी से बाहर फेंक देती है। जिसके बाद बउआ अनुष्का के पास वापिस जायेगा या नहीं यह तो फिल्म में ही पता चलेगा

फिल्म के डायलोग है काफी मजेदार

फिल्म के डायलोग की बात करें तो आनंद एल राय की फिल्म के डायलोग काफी मजेदार और जुबान पर चढ़ने वाले डायलोग है ‘जैसे 38 की उम्र जो लोग कुंवारे घूमते है उन्हें बारिश से डर नहीं लगता’ या ‘शादी किसे करनी थी हमारे यहाँ प्लाट देखने के पैसे नहीं लगते’ या ‘तुम्हारी वजह से हमारी हाईट छोटी पड़ गयी हमारी गुटखा खाते हो घपा घपा स्पर्म छोटे पड़ गए तुम्हारे’ ज़िन्दगी कटनी किसे है हमे तो जीनी है ऐसे डायलोग आपको सीटियाँ मारने पर मजबूर कर देंगे

तीनो की एक्टिंग है लाजवाब

यह सब जानते है की जब शाहरुख़ किसी रोल को निभाते है तो अपनी एक्टिंग से उसमे चार चाँद लगा देते है इस बार भी उन्होंने यह साबित कर दिया की चाहे शाहरुख़ कितने अमे बाद अपनी फिल्म लाये हों है बॉलीवुड की ही किंग. शाहरुख़ ने बोने के किरदार में अपनी जान दाल दी है. वही अगर को स्टार कैटरीना की बात करें तो एक के बाद एक उनकी एक्टिंग जो इम्प्रोवेम्नेट हुई जीरो में एक फिल्म स्टार के रूप में बेहद खुबसूरत और हॉट लग रही है लेकिन इस फिल्म की सारी लाइमलाइट लेती नजर आई अनुष्का जिन्होंने ये बता दिया है की वो हर रोल चाहे एनएच10 या पारी या फिर जीरो में सेरेब्रल पलसी से पीड़ित का किरदार क्यों न हो

इस फिल्म में शाहरुख खान लंबे समय बाद कोई एक्सपेरीमेंटल रोल करते नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहरुख खान लंबे समय बाद कोई एक्सपेरीमेंटल रोल करते नजर आएंगे। इस फिल्म में वो एक बौने का रोल कर रहे हैं। जिसका नाम बउआ सिंह है। फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल. राय पहले ही बता चुके हैं कि बउआ सिंह का जीवन अधूरा है और वो अपने इस अधूरेपन से दूसरे को पूरा करने की कोशिश करता है। इसी दौरान वह अपने छोटे से शहर मेरठ से न्यूयॉर्क तक की यात्रा करता है। आपको बता दें की फिल्म 21 दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रही है

#Anushka Sharma #Shahrukh Khan #Katrina Kaif #Zero Trailer
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe