Advertisment

War 2 Movie Release Date: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन फिल्म वॉर 2 की रिलीज डेट आई सामने

author-image
By Asna Zaidi
New Update
War 2 Movie Release Date: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन फिल्म वॉर 2 की रिलीज डेट आई सामने

War 2 Release Date: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. फैंस इस एक्शन फिल्म को बेसब्री से इंतजार कर रहे  हैं. वहीं आज वॉर 2 को लेकर नया अपटेड सामने आया हैं.

अयान मुखर्जी करेंगे वॉर 2 का निर्देशन

Advertisment

एक्शन थ्रिलर वॉर 2 का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद नहीं बल्कि ये जवानी है दीवानी और ब्रह्मास्त्र फेम अयान मुखर्जी करेंगे. वॉर 2 का निर्माण कर रही यशराज फिल्म्स ने अब इस बड़ी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार यह विशाल मल्टी-स्टारर 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. तरण आर्दश ने ट्विट करते हुए लिखा, "#ब्रेकिंगन्यूज... YRF ने 'वॉर 2' की रिलीज डेट की घोषणा की: स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत 2025... #YRFSpyUnivers की छठी फिल्म - #War2 - की अब रिलीज डेट आ गई है... 14 अगस्त 2025 <गुरुवार> को #Boxoffice पर तबाही के लिए तैयार हो जाइए... # #YRF द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है".


YRF की छठी फिल्म हैं वॉर 2

एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान और टाइगर 3 के बाद वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की यह छठी फिल्म है. एनटीआर और ऋतिक रोशन बहुत जल्द इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे. टाइगर 3 के अंत में, निर्माताओं ने वॉर 2 की एक छोटी सी झलक दी, जिसने दर्शकों को उत्साहित कर दिया.  

Advertisment
Latest Stories