/mayapuri/media/post_banners/f33ba96807b607b43e91bf8c46c5ac94991e0d9b12a6183720577b64bb6d9619.png)
Gadar 2 on Television: सनी देओल की धमाकेदार फिल्म 'गदर 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसमें अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी अहम भूमिका में नजर आए थे. सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज हुई थी. लेकिन अब दर्शक इस फिल्म को टीवी पर भी देख पाएंगे.
कब और कहां देख सकेंगे 'गदर 2'
आपको बता दें कि सिनेमाघरों में गदर 2 अपनी ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद 31 दिसंबर 2023 को दोपहर 12 बजे और रात 9 बजे ज़ी टीवी पर दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है. वहीं ज़ी टीवी की मुख्य क्लस्टर अधिकारी अपर्णा भोसले ने कहा, "बॉक्स ऑफिस पर अपनी जबरदस्त सफलता के बाद, गदर 2 का प्रीमियर ज़ी पर होने वाला है टीवी हमारे दर्शकों के लिए नए साल की पूर्वसंध्या की खुशी है. फिल्म की स्थायी अपील इसके द्वारा जगाई गई मजबूत भावनाओं में निहित है, जो इसे सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि प्रभावशाली कहानी कहने की शक्ति का एक प्रमाण बनाती है.
भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है गदर 2
/mayapuri/media/post_attachments/0c40b48e67b48fc8f6bbc99690828f22d89e32b26c1bc1c9472893e25e3d2cfe.jpg)
'गदर 2' की बात करें तो फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां 2001 में इसकी पहली फिल्म खत्म हुई थी.'गदर 2' 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है.अगर फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने सिनेमाघरों में सफलता हासिल करते हुए भारत में कुल 526 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)