Advertisment

‘‘हम अपने सदस्यों की हर संभव मदद करने के लिए प्रयासरत हैं..’’

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘‘हम अपने सदस्यों की हर संभव मदद करने के लिए प्रयासरत  हैं..’’
-अमित बहल,वरिष्ठ संयुक्त सचिव, ‘सिंटा’

कोरोना महामारी और लाॅक डाउन के चलते बाॅलीवुड के तमाम कलाकार और डेली वेजेस वर्कर  लगातार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.चर्चाएं है कि इनकी सुध कोई नहीं ले रहा है.तो दूसरी तरफ इन्हे मदद दिए जाने की भी कुछ खबरें आती रही हैं.इन सारे मसले पर पूरा सच जानने के लिए हमने ‘‘सिने आर्टिस्ट एसोसिएश्ज्ञन’’यानीकि ‘‘सिंटा’’के वरिष्ठ संयुक्त सचिव अमित बहल से ‘‘मायापुरी’’के लंबी बातचीत की,जो इस प्रकार रही..

‘‘हम अपने सदस्यों की हर संभव मदद करने के लिए प्रयासरत  हैं..’’
कोरोना और लाॅक डाउन के समय में ‘सिंटा’के जरुरतमंद सदस्यों के लिए संस्था क्या कर रही है?
-जब कोरोना कहर के चलते लाॅक डाॅउन शुरू हुआ,उस वक्त हमारी संस्था के पास फंड नहीं था.लेकिन लोगों को मदद की जरुरत थी.लोगों ने कहा कि वर्करों की मदद की जानी चाहिए.मगर हमारी संस्था में जो डेली वेज वाले कलाकार हैं,उनकी स्थिति तो वर्करों से भी ज्यादा खराब है.तो हमने सबसे पहले अपने सदस्यो को संदेष भेजा कि जिन्हे तुरंत मदद की आवष्यकता हो,वह हमें अपने बैंक खाते की जानकारी भेजें.सबसे पहले हमारे पास ग्यारह सौ सदस्यों की तरफ से जवाब आया.तो हमने एसोसिएशन की एफ डी तुड़वाकर इन ग्यारह सौ सदस्यों के खाते में दो दो हजार रूपए ट्रांसफर किए.फिर यह संख्या बढ़कर 1500 तक हो गयी.इन सभी को दो हजार रूपए ट्रांसफर किए गए.इसके अलावा फिल्म ‘रंग दे बसंती’फेम अभिनेता कुणाल कपूर की एनजीओ है-कीटो डाॅट ओे आर जी’’.इनके साथ हमनै टायअप किया और सोशल मीडिया पर सहायता मांगी.इसके अलावा हमारी सिस्टर कंसर्न है-‘‘सिने आर्टिस्ट वेलफेअर  ट्स्ट’’,यह चैरीटेबल ट्स्ट है.हम डोनेशन इसी ट्स्ट में ले सकते हैं.इस ट्स्ट में हेमा मालिनी, जाॅनी लीवर,चंद्रशेखर,पंकज धीर,दिलीप कुमार जैसे लोग हैं.
‘‘हम अपने सदस्यों की हर संभव मदद करने के लिए प्रयासरत  हैं..’’
इन लोगों ने भी अपने प्रयास षुरू किए.कई बड़े कलाकारों ने हमारे लिए लोगों से मदद करने की अपील की.तब ‘कीटो डाट ओ आर जी’ में कुछ पैसे आए.उसके बाद सलमान खान की‘बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन’’ने ‘फेडरेशन आफ सिने एम्पलाइज’ को कुछ रकम दी.‘सिंटा’ने ‘फेडरेशन आफ सिने एम्पलाइज’के अध्यक्ष बी एन तिवारी के  साथ हाथ मिलाया.और ‘बीइंग ह्यूमन फाउडेशन’की तरफ से आयी रकम में से तीन तीन हजार रूपए अपने जरुरतमंद पंद्रह सौ सदसें के बैंक खाते में ट्रांसफर किए.फिर टीवी कलाकार अर्जुन बिजलानी ने तीन सौ किलो राषन दिया.रवि किशन ने भी तीन सौ किलो राषन दिया.फिर अमिताभ बच्चन व सोनी टीवी ने ‘बिग बाजार’के साथ मिलकर‘बिग बाजार’के पंद्रह सौ रूपए के राश्षन के ‘बिग बाजार’का कूपन उपलब्ध कराया,हमने इन कूपन्स अपने पंद्रह सौ सदस्यों को एसएमएस के माध्यम से भेजा.फिर रितिक रोशन ने ‘सिंटा’को कुछ पैसेे दिए.26 मई को अक्षय कुमार ने ‘सिंटा’को पैंतालिस लाख रूपए दिए,तब हमने फिर से पंद्रह सौ सदस्यों के बैंक खाते में तीन तीन हजार रूपए ट्रांसफर किए हैं.
‘‘हम अपने सदस्यों की हर संभव मदद करने के लिए प्रयासरत  हैं..’’
इस बीच कुछ कलाकारों ने आत्महत्या भी कर ली?
-जी हाॅ!मनमीत ग्रेवाल तो हमारी संस्था के सदस्य हैं,जबकि प्रेक्षा मेहता हमारी सदस्य नहीं है.फिर भी ‘सिंटा’ दोनों के पारिवारिक सदस्यों को कुछ सहायता दे रही है.इसके अलावा हमने सभी निर्माताओ की संस्था और ब्राडकास्टर से आग्रह किया है कि वह पेमेंट देेने के नब्बे दिन की समय रेखा को तोड़कर हर कलाकार को पेमेंट करने की कृपा करें.जे डी मजीठिया ने इसे गंभीरता से लिया और वह टीवी के सभी निर्माताओं से आग्रह कर रहे हैं कि मार्च 2020 तक जिसका जो भी बकाया है,वह सब देने का कष्ट करें.
आगे किस तरह से मदद पहुंचना चाहेंगे?
-हमारी संस्था ‘सिंटा’ के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट मनोज जोशी ने केंद्र सरकार,हेमा मालिनी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बात की,तो फिर उन्होेने कहा कि ‘कोविड 19’से संबंधित जो भी मदद व सहूलियत दूसरी इंडस्ट्री को दे रहे हैं,वही बाॅलीवुड को भी देना चाहेंगे.उसके बाद हमने एक पत्र लिखकर बालीवुड के संदर्भ में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी को भेजा और बताया कि कितने कलाकार और कितने वर्कर हैं.अब हमने दो दिन पहले ही अपने सदस्यों को एक फार्म भेजा है कि वह अपनी जानकारी भर कर हमें दें.हम यह सारे फार्म सरकार तक पहुॅंचा देंगे.हमने उनसे कहा है कि वह सभी के बैंक खाते में सीधे सुविधा पहुॅचा दें.इस तरह के फार्म भरवाने की पीछे मकसद यही है कि कोई मदद नहीं चाहता है,तो वह फार्म भर कर न दे.क्योंकि इस फार्म के साथ ‘केवायसी’तो देनी पड़ेगी.जब सरकार के पास जानकारी रहेगी,तो भविष्य में जब कभी किसी विदेषी ब्राॅडकास्टर की तरफ से ‘पी एम केअर फंड’ में रकम आएगी,तो ‘पी एम केअर फंड’ सीधे इन्हे मदद भेज सकेगा.इससे सरकारी,गैर सरकारी संगठनो द्वारा दी जाने वाली मदद इन तक सीधे पहुॅचती रहेगी.
‘‘हम अपने सदस्यों की हर संभव मदद करने के लिए प्रयासरत  हैं..’’
पर सभी सदस्यों की जानकारी तो ‘सिंटा’व अन्य एसोषिएषन के पास तो रहती है,फिर फार्म भरवाने की जरुरत क्यों?
-इसकी एक मात्र वजह यह है कि हम बिना सदस्य की इजाजत के किसी भी सदस्य से संबंधित कोई भी जानकारी किसी को नही देते हैं.यदि प्रोवीडेट फंड वाले भी 'सिंटा' से संपर्क कर जानकारी माॅंगते हैं,तो हम कह देते हैं कि हम अपने सदस्य की हर जानकारी या डाटा गुप्त रखते हैैं.हम वह नही दे सकते हैं.तो जब सदस्य फार्म भरकर दे रहा है तो वह कह रहा है कि उसकी जानकारी किससे साझा की जाए.
कुछ कलाकारों को उनकी बकाया रकम नहीं मिली,इससे कई कलाकारों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है.इस संदर्भ ‘सिंटा’की तरफ से क्या कदम उठाए जा रहे हैं?
‘‘हम अपने सदस्यों की हर संभव मदद करने के लिए प्रयासरत  हैं..’’
-हमें ऐसी खबरें मिली है.हम प्रयासरत है कि सभी को उनकी बकाया राषि मिल जाए.हम आज ही हर सदस्य के पास संदेष भेज रहे हैं कि जिनका भी जिस निर्माता से मार्च 2020 तक जो भी रकम बकाया है,वह फोन करके ‘सिंटा’को बताए.हम उस निर्माता के अलावा चैनल से भी इस बारे में बात कर उनका बकाया दिलाने का प्रयास करेंगे.इस वक्त अच्छी बात यह है कि सभी एसोसिएशन, निर्माता और चैनल एक साथ मिलकर काम करने और लोगों की मदद करने के लिए तत्पर हैं.
शान्तिस्वरुप त्रिपाठी
Advertisment
Latest Stories