Advertisment

हम अमिताभ बच्चन सर के बहुत आभारी हैं कि उन्होंने हमारे सॉन्ग ऑफ होप 'गुजर जाएगा (Guzar Jayega) के लिए अपनी आवाज दी.'- प्रोड्यूसर विनय वशिष्ठ

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
हम अमिताभ बच्चन सर के बहुत आभारी हैं कि उन्होंने हमारे सॉन्ग ऑफ होप 'गुजर जाएगा (Guzar Jayega) के लिए अपनी आवाज दी.'- प्रोड्यूसर विनय वशिष्ठ

हम अमिताभ बच्चन सर के बहुत आभारी हैं कि उन्होंने हमारे सॉन्ग ऑफ होप 'गुजर जाएगा (Guzar Jayega) के लिए अपनी आवाज दी. यह गीत डॉक्टरों, नर्सों, पुलिस, और हमारे राष्ट्र की सेवा करने वाले सभी लोगों को समर्पित किया गया है. जिसका उद्देश्य इन सभी कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाना है. ''कि वक्त ही तो है गुजर जाएगा...'' वहीं इसे गाने को BIG B का सपोर्ट मिलने पर मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं.'

हम अमिताभ बच्चन सर के बहुत आभारी हैं कि उन्होंने हमारे सॉन्ग ऑफ होप

विनय वशिष्ठ अपने होम बैनर पैराडॉक्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड के तहत उत्तरी अमेरिका में बॉलीवुड कॉन्सर्ट कराने के माध्यम बनकर हमेशा से ही भारतीय फिल्म उद्योग का एक हिस्सा रहे हैं. इसके अलावा, विनय वशिष्ठ ने 2019 में अपना म्यूजिक वीडियो लेबल, ओपुलेंस रिकॉर्ड्स लिमिटेड भी लॉन्च किया है. विनय वशिष्ठ के घरेलू बैनर ने उत्तरी अमेरिका में 21 शो और कार्यक्रम किए. और अब वह इस म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बने हैं, जिसे उन्होंने वरुण प्रभुदयाल गुप्ता और जय वर्मा के साथ मिलकर बनाया है, जिसका उद्देश्य भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में जागरूकता फैलाना है.

हम अमिताभ बच्चन सर के बहुत आभारी हैं कि उन्होंने हमारे सॉन्ग ऑफ होप

इस गाने को 50 गायकों और बॉलीवुड और टीवी अभिनेताओं, गायकों, खेल हस्तियों, रेडियो जॉकी, बच्चों और मीडिया कर्मियों सहित 65 से अधिक लोगों ने गाया है. इनमें सानिया मिर्जा, विजेंद्र सिंह, मनोज वाजपेयी, लिएंडर पेस, श्रेया घोषाल, सुशील कुमार, दीपा मलिक, बबीता फोगट

Advertisment
Latest Stories