Wedding Anniversary - जानिए प्रियंका और निक की ट्रैजिक लव स्टोरी By Ishika Gulatii 01 Dec 2022 | एडिट 01 Dec 2022 06:22 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर इंटरनेशनल पावर कपल कहलाए जाने वाले प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस आज अपनी शादी की चौथी सालगिरह मना रहे हैं. दोनों के फैंस निक और प्रियंका को एक साथ देखकर बहुत खुश है और हो भी क्यों ना दोनों एक दूसरे को बेहद ही खूबसूरती से कॉम्पलिमेंट भी करते हैं. अब अगर आपको बताए दोनों की लव स्टोरी के बारे में तो आप भी सुनकर सरप्राइज हो जाएंगे. दरसअल, निक ने प्रियंका को एक बार ट्वीट किया था कि ‘कई दोस्तों ने मुझे कहा कि मुझे आपसे मिलना चाहिए आपको क्या लगता है?’ और इस ट्वीट के बाद से ही दोनों की दोस्ती हो गई और ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई देखते ही देखते किसी को पता ही नहीं चला. आपको बताए जब दोनों की मुलाकात होनी शुरू हुई थी तब दोनों ने एक दूसरे को जानना शुरू किया, जिसके बाद एक दोनों ने फैंस के सामने अपनी सगाई की घोषणा कर दी. कहा तो ये भी जाता है कि प्रियंका चोपड़ा काफ़ी लम्बे समय से निक को शादी के लिए मना रही थी लेकिन निक शादी के लिए राज़ी नहीं हो रहे थे क्योंकि दोनों की उम्र में लगभग 10 साल का अंतर है. लेकिन आज तक कभी भी निक या प्रियंका ने इस बात की पुष्टि नहीं की. लेकिन अगर आपको दोनों के शादी के प्रपोजल के बारे में बताए तो निक ने प्रियंका को प्रपोजल में कहा था कि, ‘मैं अपने घुटने पर बैठकर एक बार फिर कहता हूं। क्या आप मुझे दुनिया का सबसे खुशनसीब आदमी बनाकर मुझसे शादी करोगी।’ फिर निक ने प्रियंका को रिंग पहनाई और तब प्रियंका ने हां कर दिया. हालांकि, दोनों की जब शादी की खबर सामने आई थी तब फैंस ने दोनों को काफ़ी ट्रोल करना भी शुरू कर दिया था. दोनों की उम्र में इतना अंतर होने की वजह से लोग दोनों को अपना नहीं पाए थे लेकिन अब शादी के चार साल बाद की तस्वीर कुछ और ही है फैंस निक प्रियंका की जोड़ी से प्रभावित नज़र आते है यही नहीं बल्कि अब दोनों के रिश्ते की मिसाल भी दी जाती है. बॉलीवुड की देसी गर्ल की अब एक छोटी सी बेटी भी और प्रियंका अपने परिवार के साथ एक खुशाल जीवन बिता रही है. #about Priyanka Chopra Jonas #nick and priyanka red carpet #priyanka and nick jonas #priyanka and nick jonas anniversary #nick and priyanka marraige हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article