Advertisment

12th बंगा गौरव अनन्य सम्मान 2022-23 से नवाजी गयी पश्चिम बंगाल की बेस्ट गजल सिंगर जानीवा रॉय

author-image
By Sharad Rai
New Update
12th बंगा गौरव अनन्य सम्मान 2022-23 से नवाजी गयी पश्चिम बंगाल की बेस्ट गजल सिंगर जानीवा रॉय

रिपोर्टर और फ़ोटोग्राफ़र एसोसिएशन (कोलकाता) द्वारा आयोजित "12 वें  बंग गौरव अनन्य सम्मान-2022-23" समारोह का आयोजन गत दिनों 7 अप्रैल को प्रेस क्लब में संपन्न हुआ. हर क्षेत्र से विशिष्ठ जनों को सम्मानित किए जाने वाले इस सम्मान समारोह में  मशहूर गजल गायिका जानीवा रॉय को बेस्ट गजल सिंगर ऑफ बंगाल के सम्मान- ट्रॉफी से नवाजा गया.

Advertisment

पश्चिम बंगाल की मशहूर गजल गायिका जानीवा रॉय  ने सम्मान ग्रहण करते हुए आभार व्यक्त करते कहा कि यह सम्मान उनके तमाम चाहने वालों के लिए है!

जानीवा रॉय  बंगाल की पॉपुलर गायिका हैं और इनदिनों यूथ आईकॉन के रूप में पहचान रखती है उनके गाए हुए बहुत सारे पॉपुलर एलबम हैं. वह गायन की हर विधा में गाती हैं. गजल, भजन, देशी, बंगाली, हिंदी, पंजाबी, अरबी और फ्रांस में- उनके वहां की भाषा में  गाए हुए,  एलबम रिलीज हो चुके हैं. गजल की उनकी बेहतरीन अदायगी के लिए  उनको 'लेडी जगजीत सिंह' भी बुलाते हैं.गजल से अपनी शुरुवात करने वाली तथा लता मंगेशकर को अपनी मानद गुरु मानकर गायिकी में कदम रखने वाली जानीवा आज इतनी कम उम्र में शीर्षस्थ गायिकाओं में अपना मुकाम रखती हैं. उनके कुछ एलबम हैं- 'सोचते सोचते', 'दिल के अरमान', 'रात है गहरी', 'अर्से', :प्रेम',  'आलोक रेखा',  'लक्ष्य भेद', 'प्यार व्यार', आदि. पिछले दिनों उनके दो अलबमों की खूब चर्चा रही जो हैं-  'मुंतज़िर'और 'संग दिल'.

जानिवा को अबतक बहुत सम्मान मिल चुके हैं लेकिन प्रेस रिपोर्टर और फ़ोटो ग्राफ़र असोसिएशन द्वारा  मिले इस सम्मान पर वह बहुत प्रसन्नता जाहिर करती हैं- "प्रेस के लोगों को मेरी गायिकी पसंद आयी यह मेरे लिए बड़ी बात है."  इस सम्मान समारोह में विभिन्न विधाओं से पश्चिम बंगाल के दूसरे कई सम्मानित  नाम रहे हैं.

जानीवा रॉय ने बंगाली और असमी फिल्मों के लिए बहुत गाया है. वह बंगला एक्टर प्रसेनजीत के साथ एक बंगला फिल्म में अभिनय भी कर चुकी हैं. उनके गाए हुए कई वीडियो अलबमों में वह खुद मॉडल भी हैं. "मेरे अल्बम बनाने वाले चाहते हैं कि गाने मुझ पर ही फिल्माए जाएं." सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनकी तस्वीरों वाली पोस्ट डालते रहते हैं. बॉलीवुड में आकर गाने के बारे में उनका कहना है-" अच्छा मौका हो तो जरूर  वहां जाकर गाना चाहूंगी."  

जानीवा को बधाइयों का तांता लगा है. बधाई जानीवा!!

Advertisment
Latest Stories