Advertisment

होली से आखिर दोस्ती हो ही गयी करण जौहर की

author-image
By Sulena Majumdar Arora
New Update
होली से आखिर दोस्ती हो ही गयी करण जौहर की

करण जौहर को बचपन से ही होली की धींगा मस्ती और जबरन पकड़ कर रंग लगाने के चलन से डर लगता था लेकिन अपने पापा मम्मी के साथ बॉलीवुड की होली पार्टियों में वे जाते थे। करण बताते हैं, ‘‘एक बार हम सब अमिताभ अंकल के घर होली पार्टी में गए थे। वहां होली के धूमधड़ाके में किसी ने मुझे रंग भरे एक विशाल टब में डाल दिया, मैं मारे डर के चींखने रोने लगा, तब मेरे दोस्त अभिषेक ने मुझे हिम्मत देते हुए बाहर निकाला और कहा कि ये तो एक खेल है इसमें डरना नहीं चाहिए। जैसे-जैसे मैं बड़ा होता गया तो होली के प्रति मेरा डर दूर होता गया और फिर अमिताभ अंकल की ‘प्रतीक्षा’ की भव्य होली मैं बहुत एन्जॉय करने लगा जो आज भी करता हूँ। प्रतीक्षा में खेली जाने वाली होली ऑर्गेनिक और आनंद से भरी होती है आज भी मैं अमिताभ अंकल और शाहरुख खान की होली पार्टी में खूब एन्जॉय करता हूँ। मैं कभी भांग नहीं लेता क्योंकि मैं बिना पीए ही जीवन के आनंद के नशे में भरपूर हूँ।’’

Advertisment

और पढ़े: क्या आप करना चाहते है शाहरुख की बेटी को डेट तो इन नियमों को करना होगा फॉलो

Advertisment
Latest Stories