Advertisment

ऐसा क्या हुआ जो अमिताभ बच्चन को देखते ही रेखा ने फेर लिया अपना मुँह?

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
ऐसा क्या हुआ जो अमिताभ बच्चन को देखते ही रेखा ने फेर लिया अपना मुँह?

गोल्डन ब्यूटी रेखा और अमिताभ बच्चन की मोहब्बत से कौन वाकिफ नही है. दोनों की मोहब्बत उस वक्त ताजा हो गई, जब बॉलीवुड के किसी इवेंट पर दोनों आमने-सामने आये हैं। ऐसा कई बार हुआ है की  किसी अवॉर्ड समारोह में, तो कभी किसी इवेंट में या फिर किसी फिल्म के प्रीमियर के दौरान दोनों रेड कार्पेट पर टकराए तो खूब खबरें बनीं। हाल ही में मुंबई में एक बार फिर से अमिताभ बच्चन से रेखा टकरा गईं।

Advertisment

डब्बू का यह कैलंडर जब भी आता है, सुर्खियों में होता है

दरअसल सिलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी हर साल एक कैलंडर का लॉन्च करते हैं। वह बॉलीवुड के साल भर के टॉप रहे सितारों की तस्वीरों को मिला कर नए साल का कैलंडर बनाते हैं। डब्बू का यह कैलंडर जब भी आता है, सुर्खियों में होता है। सोमवार को डब्बू ने अपने कैलंडर का लॉन्च किया और इस मौके पर बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की।

जब रेखा इस इवेंट पर पहुंची तो मीडिया फोटोग्राफर रेखा की तस्वीर खींचते हुए उन्हें बोले कि वह कैलंडर की तस्वीरों को देखते हुए पोज दें। रेखा फोटोग्राफर की बात मानते हुए, इशारे में कहा, ठीक हैं, लेकिन जैसे ही वह अपने पीछे मुड़कर तस्वीरों को देखना शुरू किया, उनकी नजर सबसे पहले सामने लगी अमिताभ बच्चन की तस्वीर पर गई।

बिग बी की तस्वीर देखते ही रेखा की बॉडी लैंग्वेज तेजी से बदल गई। रेखा वहां रूककर पोज देने वाली थीं, लेकिन बिग बी की तस्वीर देखते ही उन्होंने तेजी से मुंह फेर लिया और वहां से सरपट भागने लगीं। रेखा का रिऐक्शन देख, फोटोग्राफर जोर से हंसने लगे। वैसे यह पहला मौका नहीं है जब अमिताभ बच्चन को लेकर रेखा ने खुद ही अपने रिऐक्शन से मीडिया को फुटेज दिया हो।

Advertisment
Latest Stories