Advertisment

जाने क्या होता हैं फिल्मों में स्टार्स द्वारा पहने जाने वालें कपड़ो के साथ

author-image
By Chhavi Sharma
New Update
जाने क्या होता हैं फिल्मों में स्टार्स द्वारा पहने जाने वालें कपड़ो के साथ

वैसे तो हर शुक्रवार को सिनेमाघर में कोई न कोई फिल्म रिलीज़ होती ही है। इनमें से कोई फिल्म हिट होती है तो कोई फ्लॉप। अब चाहें फिल्म हिट हो या फ्लॉप लेकिन लोकेशन्स से लेकर सितारों के कपड़ों तक पर खूब खर्चा किया जाता है।

यहाँ देखे कुछ तस्वीरे

जाने क्या होता हैं फिल्मों में स्टार्स द्वारा पहने जाने वालें कपड़ो के साथ

लोंग सेलिब्रिटीज के कपड़ो को देख काफी अक्षित होते हैं लेकिन आपने कभी सोचा कि सेलेब्स द्वारा पहने हुए कपड़ों का फिल्म के शूट के बाद क्या किया जाता है?

जाने क्या होता हैं फिल्मों में स्टार्स द्वारा पहने जाने वालें कपड़ो के साथ

दरअसल हम सभी के दिलों दिमाग में कभी न कभी सेलेब्स के कपड़े देखकर ये ख्याल आया होगा कि ये कपड़े मेरे पास होते तो मजा आ जाता। वहीं ये सवाल भी हमारे दिमाग में जरूर कौंधा होगा कि आखिर इन कपड़ों का होता क्या है।

जाने क्या होता हैं फिल्मों में स्टार्स द्वारा पहने जाने वालें कपड़ो के साथ

इस सवाल का एक दम सही और सटीक जवाब यशराज फिल्म्स की स्टायलिस्ट आयशा खन्ना ने एक इंटरव्यू में दिया था। जी हां एक इंटरव्यू में आयशा ने बताया था कि फिल्मों में सेलेब्स द्वारा पहने गए अधिकतर कपड़ों को संभाल कर रख दिया जाता है।

जाने क्या होता हैं फिल्मों में स्टार्स द्वारा पहने जाने वालें कपड़ो के साथ

इसके साथ ही फिल्म का टैग उन कपड़ों पर लगा दिया जाता है। इसके बाद इन कपड़ों को मिक्स एंड मैच करके जूनियर आर्टिस्ट्स के लिए इस्तेमाल भी किया जाता है। वहीं उसी प्रोडक्शन हाउस की दूसरी फिल्मों में भी इन कपड़ों का इस्तेमाल होता है।

जाने क्या होता हैं फिल्मों में स्टार्स द्वारा पहने जाने वालें कपड़ो के साथ

आयशा आगे कहती हैं कि कपड़ों को दूसरे किरदारों को पहनाते वक्त इस बात का खास ध्यान रखा जाता है कि दर्शकों को इस बात का आभास न हो कि ये कपड़े उन्होंने पहले किसी बड़े सितारे को पहने देखा है।

जाने क्या होता हैं फिल्मों में स्टार्स द्वारा पहने जाने वालें कपड़ो के साथ

वैसे ये जरूरी नहीं है कि हर कपड़े के साथ ही ऐसा हो, क्योंकि कुछ सितारे कोई खास कपड़ा पसंद आने पर अपने पास संभालकर भी रख लेते हैं।

जाने क्या होता हैं फिल्मों में स्टार्स द्वारा पहने जाने वालें कपड़ो के साथ

वैसे कई बार ये भी देखा जाता है कि जब कोई बड़ा सेलिब्रिटी डिजाइनकर किसी फिल्म के लिए सितारों को कपड़े उपलब्ध करवाता है तो फिल्म खत्म होने के बाद उन्हें वापस ले लिया जाता है। वहीं फिल्म रिलीज होने के बाद कपड़ों की निलामी की जाती है।

जाने क्या होता हैं फिल्मों में स्टार्स द्वारा पहने जाने वालें कपड़ो के साथ

➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.


जाने क्या होता हैं फिल्मों में स्टार्स द्वारा पहने जाने वालें कपड़ो के साथ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
जाने क्या होता हैं फिल्मों में स्टार्स द्वारा पहने जाने वालें कपड़ो के साथ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, TwitterऔरInstagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Advertisment
Latest Stories