/mayapuri/media/post_banners/b82dd86a5ce14229054d4b098011b513db95ada4c391bb81df1ecf17b281de45.jpg)
RRR फिल्म इंडस्ट्री में करेगी कामयाबी का बवाल, 'पठान' करेगी जबरदस्त कमाई, अमिताभ रहेंगे अस्वस्थ, दीपिका बनी रहेंगी चर्चा में तथा ढह सकते हैं कुछ बॉलीवुड- स्तम्भ (सतीश कौशिक)!
ज्योतिष विश्वास है या विज्ञान इस तर्क में जाने की बजाय हम बताना चाहते हैं कि बॉलीवुड के लोग ज्योतिष और प्रिडिक्शन में बहुत विश्वास करते हैं. बॉलीवुड के चर्चित गुरु सुब्रत बनर्जी ने साल के शुरुवात में ही 'मायापुरी' के नव वर्ष अंक में कुछ बातें कहा था जिनमे से कई बातें दो महीने के अंदर ही सच होती दिखाई दे रही हैं. आइए, बताते हैं वे क्या क्या संकेत दिए थे-
इनदिनों सर्वाधिक चर्चा में है एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' (चरण और जूनियर एनटीआर के डांस वाला) गीत 'नाटू नाटू' जो पूरी दुनिया में ऑस्कर अवार्ड पाकर सुर्खियां बटोर रहा है. इस फिल्म की चर्चा को लेकर आचार्य सुब्रत बनर्जी ने कहा था- "नाटू नाटू तो एक शुरुवात है. 2023 में बॉलीवुड में कामयाबी का बवाल है!"
/mayapuri/media/post_attachments/aa47009b93f9a537bcf57ddc505da80ad34b37fc113fb81ac3a55f1e4c0abc12.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9e41a221ea40bc3249d44ad0389598986fec5731c7b4bea85f4cb58de3cbd3fc.jpg)
उन दिनों जब फिल्म 'पठान' की कंट्रोवर्सी पूरे उफान पर थी. दीपिका और शाहरुख को लेकर, भगवा कपड़े में उनके डांस को लेकर देश भर में पुतले फूंके जा रहे थे और 'बॉयकॉट बॉलीवुड' का हंगामा था (कई फिल्में बॉयकॉट की शिकार होकर भारी घाटा दे रही थी). सुब्रत बनर्जी ने प्रिडिक्ट किया था- यह बहुत बड़ी कमाई देनेवाली फिल्म साबित होगी. और, 'पठान' ने फास्टेस्ट कमाई करके सबको पछड़ा दिया. इसीतरह वह अमिताभ बच्चन के लिए सेहत पर चिंता जाहिर किए थे कि ईश्वर उन्हें लम्बी उम्र दें.अमिताभ पिछले दिनों हैदराबाद में फिल्म 'प्रोजेक्ट K' की शूटिंग पर घायल होकर घर पर बैठे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/26bfd2cd62bb1691dd8114981dae20efc5ce9ffcab3906e5a61543aa1adba739.png)
/mayapuri/media/post_attachments/524ffb18a1678ffa99053a0f101d695555397a588527204a6ef1becf07594062.jpg)
दीपिका पादुकोण के लिए वह बोले थे कि विदेशों में सम्मान बढेगा तथा हॉलीवुड की फिल्म साइन करेंगी. दीपिका पिछले दो महीनों से विदेशों में ही हैं. वह गोल्डन ग्लोब फिल्म फेस्टिबल, कॉन्स फिल्म फेस्टीवल, वर्ल्ड कप और अब ऑस्कर अवार्ड में भारत की अभिनेत्री के रूप में देश का सम्मान बढ़ाई हैं. ताज्जुब नही उनकी किसी हॉलीवुड फिल्म की घोषणा हमें जल्द ही सुनाई पड़े. एस्ट्रो गुरु ने साल के आरम्भ में अपनी प्रिडिक्शन मे यह आशंका भी जताया था कि बॉलीवुड से कुछ स्तम्भ ढह सकते हैं. अभिनेता,लेखक, निर्देशक सतीश कौशिक का हार्ट अटैक से अचानक चला जाना शायद ऐसा ही कथन था.
/mayapuri/media/post_attachments/fb0a8420fca3b044bdd0a294ad6ac5f87f5b13ec9f0a6ed53182a34835fa6a72.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/cebe1f93b27e2f42978c52cc7dc8ad88fac48616242b67d47f5b790f209cef3d.png)
अब, इन बातों से हम यह नही बताना चाहते कि ज्योतिष विश्वास है या विज्ञान! 'मायापुरी' के नववर्ष अंक में कहे गए कथन का जिक्र हमने यहां इसलिए किया है ताकि सिनेमा के संदर्भ में हुई कोई भी बात बताने से रह ना जाए.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)