/mayapuri/media/post_banners/76891fd1b425b5d97e39872250a7b420e8aadea731fa91836dcc1fc9cbe7ae98.jpg)
मनोरंजन जगत के लिये साल 2018 काफी अच्छा रहा है, जहां हमें ‘राज़ी’, ‘बधाई हो’, ‘स्त्री’, ‘अंधाधुन’ और कई अन्य फिल्में देखने को मिलीं। इस साल हम आयुष्मान खुराना और विकी कौशल को इस शाम के होस्ट के रूप में मंच की जिम्मेदारी संभालते देखेंगे।
होस्ट विकी कौशल ने आलिया भट्ट को एक छोटा-सा टास्क करने को दिया, जहां उन्हें अलग-अलग सितारों की नकल उतारनी थी। बिना किसी तैयारी के एक्ट करने वाली, आलिया तुरंत ही अपनी अच्छी सहेलियों, दीपिका और प्रियंका की नकल करने लगीं। हालांकि, प्रियंका उस शाम शामिल नहीं हो पायीं, वहीं दीपिका दर्शकों के बीच सामने ही बैठी थीं। अपनी प्यारी दोस्त को अपनी नकल उतारते हुए देखकर जोरदार ठहाके लगा रही थीं।
वाह, कितनी अच्छी बात है, ना?
देखिये, ‘स्टार स्क्रीन अवॉडर्स’, 31 दिसंबर को, रात 8 बजे केवल स्टारप्लस पर