बॉलीवुड के शहंशाह, Amitabh Bachchan के अस्सीवें जन्मदिन पर दुनिया भर से, खूब बधाईयाँ दी गई, उनके लिए करोड़ों हाथ दुआओं के लिए उठे, पत्र पत्रिकाओं, सोशल मीडिया, में अमिताभ Bachchan के बारे में बहुत खूबसूरत कहानी, कविताएं, आर्टिकल्स, संस्मरण लिखे गए लेकिन उनके इकलौते पुत्र श्री Abhishek Bachchan ने अपने प्यारे पापा के लिए जो कविता लिखी और पढ़ी वो इतना सुन्दर औऱ भावनात्मक था कि जिसने बिग बी जैसे मजबूत दिल दिमाग के इंसान को भी भावुक बना दिया और उनकी आंखे छल छला उठी. केबीसी 16 के स्पेशल एपीसोड की प्लानिंग करके Abhishek Bachchan ने पापा अमिताभ Bachchan को एक ऐसा इमोशनल सरप्राइज़ दिया कि सबकी आँखे छलक आई. दरअसल केबीसी 16 (KBC 16) के मंच पर अमिताभ Bachchan का जन्मदिन स्पेशल एपिसोड पर Abhishek ने पापा के लिए लिखी एक दिल छूने वाली कविता जो पिता पुत्र के रिश्ते की भावुक डोर थामे हुए थी, बचपन की यादों में Abhishek ने पापा की जो बातें दिल में समाये रखा है उसकी एक झाँकी उन्होंने उकेरी. इस एपिसोड के लिए तैयारी करना Abhishek के लिए आसान नहीं था. बहुत गुप्त रूप से, बेहद मेहनत, पहले से प्लानिंग और ढेर सारे रिहर्सल्स लगे थे. कौन बनेगा करोड़पति जैसी विश्व-प्रसिद्ध शो में अपने पिता को उनके अस्सी वें जन्मदिन पर अपनी लिखी कविता को बिना देखे बोलना वाकई कठिन और स्पेशल था. Abhishek ने अवाक् पिता के सामने जो स्वरचित कविता पढ़ी वो आप लोग भी पढ़िए.
https://www.instagram.com/p/CiZkmTQLNo9/
Abhishek ने कहा:
आज अपनी जिंदगी की सबसे अच्छी स्क्रिप्ट पढ़ने जा रहा हूं, जिसका नाम है मेरे पा, याद है पा, कैसे आप काम से लौटते थे और मैं आप पर कूद जाया करता था, आपके बड़े से बेड को, मैं अपना प्लेग्राउंड बनाया करता था, कैसे मैं खिलौनों के लिए शोर मचाया करता था और रोते रोते एअरपोर्ट पर ही लेट जाया करता था. याद है पा, कैसे आप भीड़ में चुपचाप मेरी ओरअपनी ऊँगली बढ़ाते थे, मेरे बीमार होने पर मुझे ही डाँट लगाते थे. सिर्फ अपनी बाँहे नहीं, अपना दिल खोलकर आप मुझे दुलार करते थे, लेकिन मैं जानता हूँ, कि आप श्वेतादी से ज्यादा प्यार करते थे, माना मैं बचपन में काफी शरारती बच्चा रहा था, लेकिन आपको याद ये भी होगा, कि सात महीने की उम्र में पहला शब्द मैंने पा कहा था. याद है पा जब स्कूल के बास्केट बॉल मैच में, मुझपर मुश्किलों के बादल छाए थे, आप अपना सारा काम छोड़कर , मेरा हौसला बढ़ाने ऑडिएंस में आए थे. वो आप ही थे जिन्होंने मेरे अंदर के एक्टर को मुझसे मिलाया था, वो आप ही थे, जिन्होंने सब से पहले , मेरे सपनों पे पंख लगाया था. पा मैंने आपसे सीखा है, कि काम से बड़ी कोई ताकत नहीं, लोगों के प्यार से बड़ी, कोई शोहरत नहीं, और परिवार से बड़ी, कोई दौलत नहीं. आपसे इतना कुछ सीखा है मैंने, अब आपके 80 एथ बर्थडे पर, आपको मैं क्या दूँ, बस एक वादा कर सकता हूँ, कि जिंदगी के खेल में, जब जब दुःख आपको सताएगा, तब तब आपका ये बेटा, आपकी लाइफ लाइन बन जायेगा, तब तब आपका ये बेटा आपका लाइफ लाइन बन जायेगा. आई लव यू पा.
https://www.instagram.com/p/CjxGIW4tLug/,https://www.instagram.com/p/Cjwrpo2KKDg/
यह सुनना था कि अमिताभ Bachchan की आंखे छलक उठी, तब बेटा Abhishek ने पापा अमिताभ को गले से लगाया. सब ऑडियंस की आंखे भी भीग गई. Abhishek ने भरे गले के साथ थोड़ी मस्ती करते हुए पापा को तीन टिशू पेपर दिए आंखे पोंछने के लिए और खुद भी अपनी आँखे पोंछने के लिए तीन टिशू पेपर लिए. खुद प्रश्नकर्ता बनकर अपने पापा को कंटेस्टेंट बनाते हुए Abhishek ने अमिताभ जी से पूछा कि वो बचपन में उनके कैसे बेटे थे, नटखट? अमिताभ जी ने कहा "हाँ नटखट थे. फिर Abhishek ने शरारत से पूछा कि वे श्वेतादी को ज्यादा प्यार क्यों करते थे, जिसपर Bachchan जी ने कहा क्योंकि वो उनकी बेटी है. अमिताभ Bachchan के इस खास बर्थडे पर बेटा Abhishek के साथ अमिताभ जी की धर्मपत्नी जया Bachchan भी अमिताभ जी के लिए अपने हाथों से मिठाई (लापसी) बना कर लाई और अपने हाथों से उन्हें खिलाया, अमित जी ने केक भी काटे, पत्नी और बेटे को गले लगाकर उन्होंने इस खास जन्मदिन को खूब एंजॉय किया.