/mayapuri/media/post_banners/c57b54d8990f0d3efe983118f0a20986de75f4a7b4cdc99a248b9a8e1080316a.jpg)
कैटरीना कैफ और विकी कौशल का प्यार भरा रिश्ता देख हर नई शादीशुदा जोड़ी उनसे प्रेरणा लेकर कपल गोल बनाना चाहते हैं जिसके लिए कैटरीना टिप्स देने को हर वक्त रेडी रहती है. दोनों जब भी एकदूसरे की आँखों में झांकते दिखते हैं तो पता चल जाता है कि यह जोड़ी अब भी हनीमून पीरियड में हैं. पिछले दिनों इंस्टाग्राम में अपने फैंस के साथ कैटरीना लाइव प्रश्नोत्तर सत्र कर रहीं थीं. उनके तमाम फैंस उनसे तरह तरह के अटपटे चटपटे सवाल कर रहे थे.
/mayapuri/media/post_attachments/531167a9478efe31f93b84b35296128eb7c0df7e72d047bc2c24af302feb5bb5.jpg)
कैटरीना को हर सवाल का जवाब झटपट देना था, यही इस इंटर एक्शन का पंच लाइन था. तभी किसी ने पूछ लिया कि कैटरीना के अनुसार उनके घर पर सबसे कीमती चीज़ क्या है. बिना वर्ड्स को मिन्स किए और बिना पलक झपके, पल भर में कैटरीना ने उत्तर दिया, "मेरे घर पर मेरे लिए सबसे कीमती इंसान है मेरा पति और सबसे कीमती चीज़ है मेरी किताबें." एक और फटाफट प्रश्नोत्तर सत्र में उनके फैंस ने कैटरीना से पूछा था कि वे अपने पति की सबसे प्यारी आदत का राज फाश करे.
/mayapuri/media/post_attachments/d3854a59ba1c3a525bf7085f8aa6d0994607d9045fa0b54c3a03ceeb3e324726.jpg)
इसपर कैटरीना ने ज़वाब दिया था कि उनके पति विकी कौशल को गाने और डांस करने में जो आनन्द आता है वो उनकी सबसे प्यारी और सबसे अडोरेबल आदत लगती है उसे. कैटरीना ने ये भी बताया कि डांस करते हुए और गाना गाते हुए जब विकी जोश, जुनून और उत्साह से भर जाते हैं तो वो दृश्य देखते ही बनता है. कैटरीना ने कहा कि उनका पति विकी सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर ही नहीं बल्कि बहुत अच्छा गाना भी गाते है.
/mayapuri/media/post_attachments/c51a8be49ea2b9664b385d3c691269a3d99ee920097820bfb121ff14a7f4cfb1.jpg)
पति पत्नी के बीच, घर की चारदीवारी में क्या प्रेम की बातेँ होती है, इसपर चर्चा चलते ही शरारती कैटरीना ने राज की एक बात शेयर करते हुए बताया कि जब भी उसे नींद नहीं आती है तो वो विकी से एक गाना सुनाने को कहती है और विकी जब गाने लगता है तो वो धीरे धीरे सो जाती है. विकी के डांस और सिंगिंग की खूबसूरती को लेकर कैटरीना को यही लगता है कि वो पूरे तन, मन, से मगन होकर नाचते हैं, भले ही वो सीखी सिखाई डांस नहीं करते, अपने मौज मे और अपनी मस्ती में नाचते गाते हैं, लेकिन इसी में उनका भोलापन झलकता है और यही बात कैटरीना को बहुत पसंद है.
/mayapuri/media/post_attachments/a94e927836952f2d27185035964cae250cccc2a3be960fd38de3eb6b0c0b6156.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)