Advertisment

जब‘अग्निपथ’में राउफ लाला का नगेटिब किरदार निभाने के लिए मजबूर हुएः

author-image
By Shanti Swaroop Tripathi
New Update
जब‘अग्निपथ’में राउफ लाला का नगेटिब किरदार निभाने के लिए मजबूर हुएः

रिषि कपूर की पहचान रोमांटिक हीरो की रही है.इसी के चलते वह कभी भी नगेटिब किरदार नही करना चाहते थे.मगर उन्होने 2012 में पुरानी फिल्म‘अग्निपथ’की रीमेक फिल्म ‘अग्निपथ’में नगेटिब किरदार निभाया था,जिसका निर्माण करण जोहर और निर्देषन करण मल्होत्रा ने किया.इस पर बात करते हुए उन्होने हमसे कहा था-‘‘जब करण मल्होत्रा मेरे पास इस फिल्म का ऑफर लेकर आया,तो पहले मैंने इसमें राउफ लैला के चरित्र को निभाने से  मना कर दिया था.करण मल्होत्रा अपने समय के मषहूर निर्माता निर्देषक रवि मल्होत्रा का बेटा हैं.मैं रवि मल्होत्रा के साथ ‘खेल खेल में’,‘झूठा कहीं का’,‘हम दोनों’तथा‘राही बदल गए’जैसी चार फिल्में कर चुका था.करण भी अनुभवी हैं.कई लोगों के साथ बतौर सहायक काम कर चुका है.करण मल्होत्रा‘माई नेम इज खान’,‘जोधा अकबर’,‘स्वदेष’ जैसी फिल्मों में सहायक के रूप में काम कर चुका हैं.

एक दिन वह मेरे पास आया और कहा कि वह चाहता हैं कि मैं ‘अग्निपथ’में राउफ लाला का चरित्र निभाउं.मैंने उससे कहा कि मैं नगेटिव चरित्र नहीं निभाना चाहता.क्योंकि मैंने इससे पहले कभी नगेटिव चरित्र निभाया नहीं हैं.और मैंने उसे बैरंग वापस भेज दिया.पर उसने मुझे राजी करने की कई बार कोषिष की.फिर करण जौहर ने मुझसे फोन करके कहा कि यह चरित्र खास तौर पर मेरे लिए ही लिखा गया है.तो मैंने कहा कि मैंने अपने चालिस साल के कैरियर में कभी भी नगेटिव चरित्र नहीं निभाया हैं.ऐसे में दर्षक मुझे नगेटिव चरित्र में कैसे स्वीकार करेंगे?पर जब करण जौहर और करण मल्होत्रा दोनों मेरे पीछे पड़ गए,तो मैंने कहा कि मैं लुक टेस्ट दूंगा,फिर सोचूंगा कि क्या करना हैं.मैंने यह लुक टेस्ट अपने आत्मविष्वास को परखने के लिए दिया.लुक टेस्ट देने के बाद मुझे लगा कि मैं राउफ लैला के चरित्र को निभा सकता हूं.तब मैंने हामी भरी.’’

जब‘अग्निपथ’में राउफ लाला का नगेटिब किरदार निभाने के लिए मजबूर हुएः

उन्होने आगे कहा था-‘‘मैं राउफ लाला को नगेटिब नही मानता.मेरे दिमाग में था कि मुझे नगेटिव चरित्र में दर्षक पसंद नहीं करेंगे.यह फिल्म का महत्वपूर्ण किरदार है,इसलिए किया.अन्यथा 25 साल तक मैं हीरो के रूप में पेड़ों के इर्दगिर्द नृत्य ही करता रहा.‘अग्निपथ’ से पहले फिल्म ‘दो दुनी चार’ने पहली बार साबित किया कि मैं नृत्य के अलावा भी कुछ कर सकता हूं.’’

लेकिन ‘अग्निपथ’ ने उनकी  इमेज बदल दी.इसके बाद ‘हाउसफुल 2’में वह काॅमेडी करते हुए नजर आए.तो ‘मुल्क’में एक अति संजीदा किरदार में नजर आए.’

शान्तिस्वरुप त्रिपाठी

Advertisment
Latest Stories