संजय दत्त अपने करियर के इस सेकंड इनिंग में जिस तरह छलांग लगाने के लिए सर से पैर तक समर्पित नजर आ रहे हैं, उससे लगता है कि वे अब अपने करियर की पहली इनिंग से भी ज्यादा प्रोफेशनल हो गए है। इस बात की पुष्टि, संजय कई बार शूटिंग करते हुए दे चुके हैं। मिसाल के तौर पर उनकी हाल में रिलीज हुई फिल्म 'भूमि' की शूटिंग का एक वाकया देख लीजिए। बात यूं हुई कि इस फिल्म के क्लाइमेक्स दृश्य, चंबल घाटी में शूट हो रही थी जिसके एक सीन में संजय का चेहरा मिट्टी और खून से सना हुआ दिखना था। इसके लिए खास मेकअप की जरूरत थी, लेकिन किन्हीं वजहों से मेकअप आर्टिस्ट वहां पहुंच नहीं पाए तो निर्देशक उमंग कुमार ने उस दिन शूटिंग कैंसल करने का मन बना लिया लेकिन संजय किसी भी हालत में शूटिंग के लिए तैयार थे और देखते ही देखते उन्होंने उस जंगली इलाके में फैली कीचड़ उठाकर चेहरे पर मलना शुरू कर दिया। पूरी यूनिट सकते की हालत में देखते रह गए। जब चेहरा कीचड़ से सन गया तो संजय निर्देशक से बोले, 'अब ठीक है ना?। मैं तैयार हूं शॉट के लिए।' ऐसा परफेक्ट लुक देख कर निर्देशक समेत पूरी टीम खुश होकर शूटिंग में लग गए। संजय का यही लुक 'भूमि' के पोस्टर पर भी नजर आता है।
जब संजय ने जमीन से उठाकर कीचड़ मुँह पर मल लिया
New Update