/mayapuri/media/post_banners/7f5f09aa018622d2ae48de3334ec076fa46216e7583a0efee5902692ac1a0535.jpg)
शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा चर्चित सेलिब्रिटी जोड़ियों में से एक है. दोनों ने एक साथ कुछ फिल्मों में काम भी किया है. दर्शक दोनों को एक साथ देखना पसंद करते हैं. बीच में कुछ सालों के लिए दोनों के बीच अनबन की खबरें भी आई थीं.
मगर पिछले कुछ समय से दोनों के रिश्तों में सुधार होता नजर आ रहा है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें दोनों कलाकार फनी मूड में हैं और गाना गाते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में वे अमिताभ की फिल्म सत्ते पे सत्ता का पॉपुलर सॉन्ग 'प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया' गाते नजर आ रहे हैं.
ये वीडियो किसी पार्टी का लग रहा है. जहां बैंड के साथ दोनों इस गाने को खूब मस्ती से गाते हुए दिख रहे हैं. दोनों कैजुअल वियर में हैं. गाने में देखा जा सकता है कि शाहरुख के हाथ में सिगरेट है. दोनों मस्ती भरे अंदाज में माइक पर गाते हुए दिख रहे हैं एक साथ