/mayapuri/media/post_banners/e7e67dbf772c6a835f72f1de30edbde8c64843835203dcfbcffd6ff58234d121.png)
बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जिन्होंने अनुराग बसु (Anurag Basu) की फिल्म ‘गैंगस्टर’ से अपने करियर की शुरुआत की. अब कंगना अपनी बेहतरीन एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. उन्होंने कई फिल्में की जैसे- ‘वो लम्हें’, ‘लाइफ इंन अ मैट्रो’ ‘फैशन’, ‘तन्नु वेड्स मन्नू’, ‘पंगा’, ‘रंगून’ ऐसी और भी फिल्में जिनकी बजह से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली हैं, इसके साथ ही एक्ट्रेस अपने बोल्ड अंदाज की वजह से अक्सर विवादों में भी घिरी रहती हैं. यहीं नहीं उन्होंने बिना डरे बड़े-बड़े निर्मात और निर्देशको से भी पंगा लिया है.
/mayapuri/media/post_attachments/a2bdbabf8542bfdeb6207303557693b108d2faffc74bd76b6397343870b7783f.jpg)
आपको बता दें कि जब इस पंगा गर्ल और उनकी यूनिट का चंबल के डाकूओ ने रास्ता रोका और कंगना के साथ फोटो खिंचवाने की मांग की तो क्या हुआ. ‘द कपिल शर्मा शो’ में कंगना रनौत से जब पूछा गया की जब चंबल में शूटिंग के लिए गईं थी. तो क्या हुआ था तब कंगना नें अपनी फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’ की शूटिंग के दौरान हुए एक किस्से का जिक्र करते हुए बताया कि हम चंबल के जंगल से गुजर रहे थे. तो डाकूओ ने बीच रास्ते में हमारी टीम को रोक लिया और कहने लगे की हिरोइन को बुलाओ हमें उनके साथ फोटो खिंचवानी है. जब कंगना को ये बात डॉयरेक्टर ने बताई तो वह बहुत डर गयी थीं.
/mayapuri/media/post_attachments/0ae3390094e66a46807fafb410c9a14954c2588c108cf1de1d23545f23ade1aa.jpg)
लेकिन डॉयरेक्टर और यूनिट के लोगों ने स्थिति को संभाला और कंगना को गाड़ी से बाहर नहीं आने दिया, बाद में किसी तरह डाकूओं से उन लोगों ने पीछा छुड़ा लिया साथ ही वहां से बाहर निकलने में कमयाब रहें.
/mayapuri/media/post_attachments/36f9ed6f7d3b5ce8331ca208dac39ba56e83e1f02a0aefead62fc59aa97ec89a.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)