Advertisment

पत्रकार ने आलिया से पूछा जब यह सवाल, तो मीडिया के सामने ही आलिया हुई शर्म से हुई लाल

New Update
पत्रकार ने आलिया से पूछा जब यह सवाल, तो मीडिया के सामने ही आलिया हुई शर्म से हुई लाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नाम बेहद क्यूट एक्ट्रेस में शुमार है। आलिया की एक्टिंग तो कमाल की है ही साथ ही साथ उनके नॉटी नेचर को भी काफी पसंद किया जाता है। वहीं आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म आरआरआर  का ट्रेलर 9 दिसंबर को रिलीज कर दिया गया था। इसी दौरान फिल्म की पूरी टीम को एक साथ में स्पॉट किया गया है।  वहीं सभी स्टार कास्ट में आलिया भट्ट ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी है।

Advertisment

publive-image

आपको बता दें कि, एक्ट्रेस आलिया भट्ट लाल साड़ी में खूब जच रहीं थी। उसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि आलिया शर्म से लाल हो गई। दरअसल, आलिया भट्ट ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रेड साड़ी पहनकर पहुंची थी। वहीं फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बाद पूरी टीम ने पत्रकारों से बातचीत की। इसी दौरान एक पत्रकार ने आलिया से 'आर' शब्द के बारे में पूछा। पत्रकार ने पूछा कि, आपके जीवन में ‘आर’ शब्द लकी है? जिसपर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। वहीं आलिया भट्ट पत्रकार के इस प्रश्न पर शरमा गईं और कहा कि वो इस सवाल से शॉक्ड हैं।

आलिया ने कहा कि, मैं इस सवाल से शॉक्ड हूं, मेरे पास इसका जवाब नहीं है। वही इसी दौरान आलिया खुद से बात करती हुई कहती है 'मैं बुद्धिमान बनने की कोशिश कर रही हूं' यह कोशिश कर रही हूं कि, एक अच्छा जवाब मिल जाए। थोड़ी देर बाद, आलिया कहती है कि 'आर एक प्यारा अक्षर है और वो भी प्यारे हैं।' वहीं बहुत ही जल्द 7 जनवरी, 2022 को फिल्म ‘आर आर आर’ रिलीज होने वाली है। जिसको लेकर फैंस में काफी क्रेज है।

Advertisment
Latest Stories