/mayapuri/media/post_banners/dafa80bf224b066c6813c37aa9ac7c4bbf18db52c1598ea17496876ceb4b5b3c.jpg)
लीजिये साहब, स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरूआत करने वाले वरूण धवन ने आलिया भट्ट को किस करने से इंकार कर दिया। दरअसल पहली फिल्म के बाद दोनों के रोमांस की अफवाहें जरूर उड़ी थी लेकिन दोनों ने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया और बहुत जल्दी ये भी पता चल गया कि वरूण धवन डिजाइनर नताशा दलाल को डेट कर रहे है लेकिन इन दिनों दोनों के अलग होने की खबरें हैं । हाल ही में दोनों के फैंस को उस वक्त झटका लगा जब वरूण ने आलिया को किस देने से मना कर दिया ।
दरअसल दोनों स्टार एक विज्ञापन में नजर आये, जिसमें आलिया कूड़ा फेंकते हुये वरूण को किस देने के लिये कहती है, जिसे वरूण मना करते हुये उसे कूड़ा कूड़ेदान में डालने के लिये कहता है और उसे काफी कुछ सुनाता भी है। इस विज्ञापन में एक छोटे शहर का गरीब रोमियो और अमीर जूलियट की प्रेम कहानी दिखाई गई है। जल्द ही जंहा वरूण धवन शूजीत सरकार की फिल्म में काम करने जा रहा है वहीं आलिया, मेघना गुलजार की फिल्म करने जा रही हैं ।