Advertisment

रणबीर कपूर और हृतिक रौशन में से कौन बनेगा श्रीराम और कौन होगा रावण?

New Update
रणबीर कपूर और हृतिक रौशन में से कौन बनेगा श्रीराम और कौन होगा रावण?

रामायण और महाभारत दो ऐसे महान ग्रन्थ हैं जिनकी तुलना किसी दूसरे काव्य से नहीं हो सकती. बॉलीवुड के लिए भी यह दोनों ही कथाएं सदा प्रिय रही हैं. आए दिन इन कहानियों से प्रेरणा लेकर फिल्में बनती रही हैं. पर, दंगल और छिछोरे जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले नितेश तिवारी अब रामायण ग्रन्थ पर वेब सीरीज़ ला रहे हैं. उन्होंने इस ग्रन्थ के मुख्य दो पात्र, श्री राम और रावण के किरदार के लिए हृतिक रौशन और रणबीर कपूर को फाइनल किया है.

publive-image

इन दोनों को 75-75 करोड़-करोड़ रुपए ऑफर किए गये हैं. इस सीरीज़ का बजट 750 करोड़ रखा गया है.

अब देखना होगा कि इन दोनों में से कौन श्रीराम बनेगा और किसको रावण दिखाया जायेगा.

दूसरा सवाल ये भी है कि क्या बॉलीवुड टीम रामायण जैसे महाकाव्य ग्रन्थ के साथ न्याय कर पायेंगे? फिर इसपर भी कितनी कंट्रोवर्सी होगी इसका कोई अंदाज़ा नहीं है.

publive-image

फिर तीसरा सबसे अहम सवाल है कि कौन इस सीरीज़ को प्रोड्यूस करेगा? 750 करोड़ जैसा अब तक का सबसे बड़ा बजट, आख़िर कौन सा प्रोडक्शन हाउस लगाएगा? क्या वो कोई एक प्रोडक्शन हाउस होगा या कुछ लोग मिलकर इसमें काम करेंगे? बहरहाल, नवरात्रों के दौरान श्रीराम-रावण के किरदारों के लिए एक्टर्स तय करने से बेहतर क्या हो सकता था.

publive-image

Advertisment
Latest Stories