Advertisment

कटरीना-विक्की कौशल को लेकर पहले कौन फिल्म बनाएगा?

New Update
कटरीना-विक्की कौशल को लेकर पहले कौन फिल्म बनाएगा?

-शरद राय

बॉलीवुड लेखकों को लगाया गया काम पर।

अभी बॉलीवुड के दोनो स्टार नव विवाहित जोड़े सवाई माधोसिंह के बरवारा फोर्ट के शीशमहल से निकलकर अपना हनीमून भी पूरी नहीं किये हैं, कि उनको लेकर फिल्म शुरू करने की होड़ हिंदी फिल इंडस्ट्री में शुरू हो गई है। पहली कनफूसिया चर्चा धर्मा प्रोडक्शन से ही है कि बॉस (कारण जोहर) ने अपने लेखकीय टीम को निर्देश दिया है कि कैट और विक्की को लेकर एक कहानी की खोज करें।खबर अपुष्ट है लेकिन समझा जा रहा है कि करण जोहर की अपनी लिखी- निर्देशित फिल्म 'ये दिल है मुश्किल' की सिक्वेल ही होगी- कटरीना और विक्की को लेकर बनाई जाने वाली फिल्म।

Advertisment

publive-image

बतादें कि कटरीना और विक्की के प्रेमकहानी की शुरुवात भी करन जौहर के शो 'काफी विद करन' से ही हुई थी। कटरीना ने कहा था उनको विक्की कौशल पसंद है और उनके साथ फिल्म कर सकती है। फिर जब इसी शो में विक्की आए थे आयुष्मान खुराना के साथ, तब करन ने विक्की को बताया था और विक्की तो उस पल जैसे मेसमोरराईज हो गए थे।यह उनके लिए बड़ी बात थी। फिर दोनों के जुड़ाव की लाइन मिल गई। बतादें कि कैटऔर विक्की की शादी में पहुंचने वालों में खास मेहमान करन जौहर ही थे जो फराह खान के साथ हर कार्यक्रम पर नजर रखे हुए थे। करन जौहर की फिल्म 'ये दिल है मुश्किल' ( रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन,अनुष्का शर्मा) की कहानी कई प्रेम संबंधों के साथ लिपटी हुई एक  मन को टच करती हुई अंत लिए हुए थी। लोगों का कहना है कि कटरीना के विवाह पूर्व के संबंधों का रोमांटिक एंगल 'ये दिल है मुश्किल' के काफी करीब हैं। वैसे करन जोहर क्या बनाएंगे यह तो अभी खुलासा नही किया जा सकता।हां, चतुर व व्यवसायी फिल्मकार करन जौहर कटरीना-विक्की को लेकर एक रोमांटिक फिल्म बनाएंगे, सोचा जा सकता है।

publive-image

बहरहाल बॉलीवुड में इस बात पर चर्चा चल पड़ी है कि कौन कौन फिल्म बनाने की सोच पर काम कर रहा है। एक महिला निर्देशिका (नाम ना लेने की शर्त पर) बताती हैं कि उनके पास कैट को लेकर एक रोमांटिक लवस्टोरी का सब्जेक्ट तैयार है बस, उसमें हीरो बदलना है। एक लेखक नेभी बताया कि उनके पास एक कहानी है जो इनदोनो की प्रेम कहानी को शूट करती है।एक और निर्माता अपनी मंशा जाहिर करते हैं जिनके पास 'नमस्ते लंदन' की तर्ज पर एक कहानी है अगर नए जोड़े करने के लिए मान जाएंगे तो वह अपनी फिल्म इसी साल शुरू कर सकते हैं।यानी- बॉलीवुड में पहले कौन फिल्म बनाएगा, इसपर चर्चा गर्म है।लेखकों को कसम पर लगा फ़िया गया है। अभी तो हम यही कहेंगे- वेट एंड वाच!

publive-image

Advertisment
Latest Stories