एक्टर-मॉडल Milind Soman क्यों नहीं कर सकते प्लाज्मा डोनेट? By Pragati Raj 17 May 2021 | एडिट 17 May 2021 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर एक्टर-मॉडल Milind Soman जो कुछ समय पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वो प्लाज्मा डोनेट करने में असमर्थ है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। साथ ही कैप्शन भी लिखा। कैप्शन में लिखा- 'जंगल वापस आ गया हूँ। मुंबई गया था प्लाज्मा डोनेट करने लेकिन डोनेशन के लिए इतना एंटीबॉडी नहीं है मेरे शरीर में। मेरे शरीर में लो एंटीबॉडी इसीलिए था क्योंकि मुझे कोरोना का बहुत ही माइल्ड सिम्पटम हुआ था। मेरे शरीर में इतना एंटीबॉडी है कि मैं खुद को सेफ रख सकता हूँ लेकिन दूसरों की मदद नहीं कर सकता।' वर्क फ्रंट की बात करें तो Milind Soman webseries फोर मोर शॉर्ट्स प्लीज में नज़र आये थे। इस सीरीज में उनका किरदार डॉ आमिर वारसी का था। इस साल कोरोना से कई बॉलीवुड कलाकार संक्रमित हो चुके ही। कुछ कलाकारों ने कोरोना कॉम्प्लिकेशन के कारण अपनी जान गवा दी, वहीं बहुत से कलाकारों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है। #Actor #Milind Soman #model हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article