क्या कनाडाई नागरिकता की वजह से वापस लिया जाएगा अक्षय कुमार का नेशनल अवॉर्ड ?

author-image
By Sangya Singh
New Update
क्या कनाडाई नागरिकता की वजह से वापस लिया जाएगा अक्षय कुमार का नेशनल अवॉर्ड ?

बॉलीवुड ऐक्टर अक्षय कुमार काफी दिनों से लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। पहले पीएम मोदी के नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू को लेकर उसके बाद लोकसभा चुनाव के चौथे फेज में वोटिंग न करने की वजह से अक्षय कुमार चर्चा में छाए रहे। फिर अक्षय की कनाडाई नागरिकता को लेकर भी बड़ा विवाद हो गया। जिसके बाद अक्षय कुमार ने सफाई देते हुए सोशल मीडिया पर बताया कि उनके पास कनाडा का पासपोर्ट है।

बस फिर क्या था, अक्षय कुमार के इस ट्वीट के बाद तो सोशल मीडिया पर तो जैसे चर्चाओं का दौर सा तल पड़ा और लोग अक्षय कुमार की विदेशी नागरिकता होने पर सवाल खड़ा करने लगे। वहीं, अब लोग इस बात फर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं कि किसी विदेशी नागरिक को भारत का राष्ट्रीय पुरस्कार कैसे मिल सकता है?

आपको बता दें कि साल 2016 में फिल्म रुस्तम के लिए अक्षय कुमार के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। फिल्म में अक्षय ने एक भारतीय नौसेना अधिकारी का किरदार निभाया था। खबरों के मुताबिक, उसी साल फिल्म अलीगढ़ के लिए मनोज बाजपेयी को इस पुरस्कार का मजबूत दावेदार माना जा रहा था।

इसके इलावा दक्षिण भारत के फिल्म कमत्तीपड़म में विनायकन को भी इस सम्मान का बड़ा दानेदार माना गया था। लोकिन दोनों ही अभिनेताओं में से किसी को भी ये अवॉर्ड नहीं मिला। बल्कि ये अवॉर्ड अक्षय कुमार को दे दिया गया। बात यहीं खत्म नहीं हुई, एक वरिष्ठ फिल्म क्रिटिक ने ट्वीट कर ये तक कह दिया कि राष्ट्री फिल्म पुरस्कार में टैलेंट की बलि चढ़ा दी गई।

बता दें कि डायरेक्टर प्रियदर्शन सी ज्यूरी के सदस्य थे जिस ज्यूरी ने अक्षय कुमार का नाम अवॉर्ड के लिए चुना था। खबरें ये भी थीं कि प्रियदर्शन के दोस्त होने के नाते अक्षय कुमार को ये अवॉर्ड मिल गया। इसके बाद फिल्म अलीगढ़ से जुड़े सीनियर एडिटर अपूर्व असरानी भी इस विवाद में कूद पड़े। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, क्या कनाडा के नागरिक को भारत का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल सकता है ?

Latest Stories