/mayapuri/media/post_banners/ba70781b25ddb12c71e1e5b403498a3a3e7be31a36d62f399c40f8426f30b144.jpg)
अनुष्का शर्मा आखिरी बार शाहरुख के साथ फिल्म 'जीरो' में नजर आई थी जिसके बाद से वो फिल्मों से गायब हैं. उसके बाद न तो उन्होंने कोई फिल्म साईन की है और ना ही प्रोड्यूस. यह ख़बरें सामने आने के बाद अनुष्का के फैंस में खलबली मच गयी है की आखिर क्यों अनुष्का कोई फिल्म नहीं कर है.
ख़बरों की माने तो अनुष्का बॉलीवुड छोड़ने का प्लान कर रही हैं वैसे इसके पीछे की वजह विराट कोहली हैं. और कुछ अफवाहों में तो एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की बात भी सामने आई.सूत्रों के मुताबिक़ विराट कोहली के कहने पर अनुष्का एक्टिंग छोड़ने का मन बना रही हैं. विराट कोहली चाहते हैं कि अनुष्का शर्मा अपना ज्यादा से ज्यादा समय फैमिली को दे.
जहां तक प्रेग्नेंसी की बात करें तो इससे अनुष्का पहले ही इसे अफवाह करार कर चुकी हैं. इन दिनों अनुष्का शर्मा फिल्मी इवेंट्स या पार्टियों में कम ही नजर आती हैं. उन्हें ज्यादातर विराट कोहली के साथ हॉलिडे पर या फिर क्रिकेट टूर्नामेंट में पति की हौसलाअफजाई करते हुए देखा जाता है.