क्यों वोटर्स जागरुकता अभियान के ब्रांड एंबेसडर आयुष्मान खुराना ने नहीं किया मतदान ?

author-image
By Sangya Singh
New Update
क्यों वोटर्स जागरुकता अभियान के ब्रांड एंबेसडर आयुष्मान खुराना ने नहीं किया मतदान ?

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपने फैशन स्टाइल और अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। लेकिन इस बार वो अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव में मतदान न करने की वजह से चर्चा में छाए हैं। आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने आयुष्मान खुराना को मतदाता जागरुकता अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया था, इसके बावडूद आयुष्मान खुराना ने लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं किया।

यहां तक की मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एंबेसेडर के तौर पर आयुष्मान के छोटे और बड़े सैकड़ों होर्डिंग्स लगवाए गए थे, लेकिन मतदान के दिन अभिनेता आयुष्मान खुराना खुद अपना वोट डालने चंडीगढ़ नहीं पहुंचे। इस बात पर कई मीडिया चैनलों पर सुर्खियां भी बनीं, वहीं अब इस मामले में आयुष्मान का पक्ष सामने आया है। आयष्मान ने बताया कि इस बारे में निर्वाचन आयोग को कैंपेन की शुरुआत से ही जानकारी थी और वो एक बेहद निजी काम के लिए मुंबई से बाहर नहीं जा सकते थे।

इतना ही नहीं, आयुष्मान के वोटिंग न करने को लेकर निर्वाचन कार्यालय भी जवाब देने से कतराता रहा। लेकिन अब आयुष्मान ने इस मामले में अपना पक्ष साफ किया है और एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए बताया है कि पत्नी की मेडिकल ज़रुरतों के चलते वो इस दिन मुंबई शहर से बाहर नहीं जा सकते थे, जिसकी वजह से वो वोट डालने के लिए चंडीगढ़ नहीं पहुंच सके।

बता दें कि आयुष्मान खुराना को सेक्टर आठ के डीएवी कॉलेज में बने बूथ पर जाकार वोट करना था, लेकिन वह वोट डालने 19 मई को शहर नहीं पहुंचे। आयुष्मान खुराना इस बारे में पहले ही प्रशासन के संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया था कि उन्हें जरूरी व्यक्तिगत काम है, जिसके कारण वह वोटिंग के दिन चंडीगढ़ नहीं आ सकेंगे। इसके बाद भी अधिकारियों ने उन्हें वोटिंग के लिए लोगों को प्रेरित करने का जिम्मा दिया और आयुष्मान को भी लगा कि अगर वो अपना वोट नहीं दे पा रहे हैं तो कम से कम लोगों को तो इस काम के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

आपको बता दें कि हाल ही में आयुष्मान की पत्नी ताहिरा ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज हुआ है और आयुष्मान ऐसी स्थिति में पत्नी को अकेला नहीं छोड़ सकते थे।

Latest Stories