/mayapuri/media/post_banners/adccd484562ce9a57d8ca96989dc9a34d15497ce9cac005804cde21a1b278f47.jpg)
Aamir Khan in dream 11: बॉलीवुड में परफेक्शनिस्ट के नाम से आमिर खान मशहूर हैं. हाल ही में वह फिल्म में नहीं बल्कि एक विज्ञापन से काफी चर्चा में आए हैं. आमिर खान ने ड्रीम 11 का एक विज्ञापन किया है. विज्ञापन में जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा के साथ उन्होंने काम किया है. इसके अलावाड्रीम 11 के लिए उन्होंने अलग-अलग क्रिकेटर्स के साथ काम किया है.
फिल्म को लेकर जसप्रीत ने छेड़ा आमिर को
आपको बता दें कि ड्रीम 11 के विज्ञापन में जसप्रीत बुमराह के साथ आमिर खान भी नजर आए हैं. विज्ञापन के दौरान बुमराह से आमिर कहते हैं कि "बॉल ध्यान से दियो बड़े बड़े हिट मारता हूँ मैं", जिस पर बुमराह कहते हैं कि "इतने हिट मारते हो सर तो लाल सिंह चड्ढा फिल्म का क्या हुआ". इसके अलावा रोहित शर्मा भी उनको अवार्ड फंक्शन अटेंड न करने के लिए टीज करते हुए नजर आते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें आमिर खान को लाल सिंह चड्ढा मूवी अंतिम बार देखा गया था. इस मूवी में करीना कपूर खान ने भी काम किया था. यह अमेरिका में बनी फॉरेस्ट गंप मूवी पर ही आधारित हैं. हालांकि दर्शकों का ज्यादा प्यार इस मूवी को नहीं मिला.
/mayapuri/media/post_attachments/00d880ae6be04609dbb92c24b11deaa6c009e7805e8a52de43d49b0df45bcad6.jpg)
फैशन डिज़ाइनर और फिल्म निर्माता 'अतुल कस्बेकर' (Atul Kasbekar) आमिर के लिखते हैं कि"आमिर खान और विभिन्न क्रिकेटरों के साथ ड्रीम 11 विज्ञापनों का काफी आनंद ले रहे हैं. अधिकांश सुपरस्टार्स के साथ खुद की मूवी का मजाक उड़ना , बहुत ही कम लोग करते हैं. अगर आप खुद पर मज़ाक कर सकते हैं तो दर्शकों को पसंद आएगा. बहुत अच्छा."
ऑडियंस ने की वाह-वाही
/mayapuri/media/post_attachments/54bee26945dc5fd66ba74a6c17164daaf9d64d567bdbb01724acb9f90e7d5592.jpg)
फैंस आमिर खान को सपोर्जोटकरते हुए कह रहे हैं कि "आमिर खान रोस्टेड थे तो साफ है कि आमिर ने हां करने के लिए हामी भर दी होगी नहीं तो उनके पास उस लाइन को काटने की ताकत है, यह उनकी दरियादिली को दर्शाता है" , एक और फैंस कमेन्ट करते हुए लिखते हैं कि "यह स्क्रिप्टेड है लेकिन आमिर खान भी लाल सिंह का मजाक उड़ाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वह अपनी असफलता से कभी नहीं भागते हैं."
एक और कमेन्ट आता है कि ड्रीम 11 विज्ञापन में जिस तरह से आमिर खान ने अपनी सफलता और असफलता को इतने स्पोर्टिंग तरीके से लिया। चाहे विज्ञापन में हो या किसी शो में वह अपनी गलतियों के बारे में इतनी सहजता से बात करता है या मजाक करता है। महान अभिनेता की निशानी।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)