/mayapuri/media/post_banners/39f4033094913a892f840cef0125e278a7c0d5688d030ce9b85439b36759fe35.png)
Madhushree winning award for mallipoo: मधुश्री एक इंडियन सिंगर हैं.उन्होंने हिंदी के साथ-साथ कन्नड,तमिल,तेलगु फिल्मों में भी काम किया है. मधुश्री को बचपन से ही गाना गाने का काफी शौक था.वो एक म्युजिकल फैमिली से थी. उनके पिता चाहते थे कि वह एक क्लास्किल सिंगर बने. लेकिन वो वेस्टर्न गाना चाहती थी.उसके बाद अपने ड्रीम को पूरा करने के लिए वह मुंबई भी आई.मधुश्री ने ए आर रहमान के साथ कई गानों में साथ काम किया है. शुरु में उन्होंने सीडी पर काम किया. उनमें से एक सीडी किसी तरह जावेद अख्तर के पास पहुंच गई. जावेद अख्तर को उनकी आवाज काफी पंसद आई. उसके बाद मधुश्री को बॉलीवुड का पहला गाना मिला.उन्होंने राजेश रोशन(Rajesh Roshan) की मूवी मोक्ष से अपने करियर की शुरुआत की.
मधुश्री के लिए ए आर रहमान ने किया ट्वीट
Hat trick #hattrick #ananadavikatan awards on 30th March #behindwoodsgoldicons awards on 1st April, #jfw awards on 2nd April .. for #mallipoo song in Chennai . #vtk #arrahman pic.twitter.com/J9Fbfe5FbR
— MadhushreeMusic (@MadhushreeMusic) April 4, 2023
बुधवार को मधुश्री ने खुश होकर एक ट्वीट किया. वह ट्वीट तमिल भाषा में था. मधुश्री को हाल ही में मल्लीपू(Mallipoo).जो कि वेंधु तनिधाथु काडू मूवी में गाने के लिए मिला है. उन्हें अब तक लगातार तीन अवार्डस मिल चुके है. मधुश्री आगे ट्वीट करते हुए लिखती हैं कि - “Hattrick Anana Davikatan awards on March 30, Behindwoods Gold Icons awards on April 1, JFW awards on April 2 for Mallipoo song in Chennai." ए आर रहमान ने इस ट्वीट को री-शेयर किया. ए आर रहमान ने लिखा “बधाई”. उन्होंने मधुश्री को छेड़ने के लिए Quora की लिंक शेयर किया. उस लिंक में उन्होंने “तमिल जल्दी कैसे सीखे” शेयर किया.
2002 में मधुश्री ने ए आर रहमान के साथ साथिया मूवी में काम किया था. इसके अलावा उन्होंने तमिल गानो में भी साथ काम किया है.दोनों आयुथा एझुथु में साथ काम कर चुके हैं.मधुश्री और ए आर रहमान बॉलीवुड में भी साथ काम किया है.ऐश्वर्या राय बच्चन(aishwarya rai bachan)और ऋतिक रोशन (hrithik roshan) स्टारर "जोधा अक्बर" "इन लम्हों", "माही वे","कभी नीम नीम","रंग दे बसंती","गुरु" गानों में भी साथ काम किया है.
फैंस को पसंद आया छेड़ने का अंदाज
ट्विटर पर फैंस को ए आर रहमान का यह अंदाज काफी पसंद आया है. ट्विटर पर फैंस कमेंट करते हुए लिखते हैे कि "रहमान सर का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा है" एक और यूजर लिखते हुए कहते हैे कि "ए आर रहमान आप तो जीनियस है".एक यूजर तो यह भी लिखा है की "रहमान ने एक नॉन तनिलियन को वैसे ही ट्रीट किया है जैसे तमिलियन करते है".