Vamika के लिए सोशल मीडिया पर आखिर क्यों भड़की Kangana? By Preeti Shukla 20 Apr 2023 | एडिट 20 Apr 2023 09:46 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Kangana Ranaut :कंगना रनौत को हमेशा एक धाकड़ गर्ल की तरह लिया जाता है.हाल ही मैं कंगना रनौत ने विराट कोहली (virat kohli) और अनुष्का शर्मा (anushka sharma) की बेटी के लिए ट्वीट किया है. आपको बता दें कि आजकल IPL मैच चल रहा है. यह घटना है बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मैच के दौरान हुआ था . मैच के दौरान एक छोटे बच्चे ने हाथ में एक होर्डिंग लिया हुआ था. होर्डिंग पर लिखा हुआ था कि- "हाय विराट अंकल। क्या मैं वामिका को डेट पर ले जा सकता हूँ"? इस बात पर कई यूज़र भड़कते हुए नजर आए. अजीत भारती (ajeet bharti) ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि "''ये किसी की माँ या बाप को बड़ा अच्छा लगा होगा कि 'हाय! हाय! कितना इंटेलिजेंट है मेरा बेटा!' ये मानसिक रोग है यदि आप इस तरह की चीजें लिख कर ले जाते हो और बच्चे से पकड़ाते हो। पाँच साल के बच्चे को पता है कि डेटिंग क्या होती है? ये बीमारी है। अपने बच्चों के साथ-साथ स्वयं को भी बचाइए इससे।'' मासूम बच्चों को ये बेहूदा बातें ना सीखायें, इससे आप मॉडर्न या कूल नहीं अश्लील और फूल लगते हो। https://t.co/dGC7OmOPvM— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 20, 2023 साथ ही साथ कंगना रानौत ने भी इस पिक्चर पर कमेंट करते हुए लिखा कि "मासूम बच्चों को ये बेहूदा बातें ना सीखायें, इससे आप मॉडर्न या कूल नहीं अश्लील और फूल लगते हो.'' कंगना रनौत के फिरसे ट्वीट करते कई लोग इस बात के समर्थन में आ गए. फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा कि- "मुझे लगता है कि माता-पिता को बच्चों की मासूमियत के साथ नहीं खेलना चाहिए !!! उन्हें बच्चे ही रहने दो". एक और यूज़र भड़कते हुए लिखते हैं कि "कृपया बच्चों को पहले बच्चा ही रहने दें 🤦🏻♀️ उन्हें बेफिक्र रहने दें! खेलो और आनंद लो! लोग उन्हें जल्दी वयस्क होने के लिए क्यों धकेलते हैं?" एक और कमेंट आता है "बच्चे ने खुद किया होता तो क्यूट लगता लेकिन ये सब मां बाप ने करवाया है इसलिए यह बिलकुल भी क्यूट नहीं लग रहा है." #Virat Kohli #Anushka Sharma #Kangana Ranaut #Vamika kohli हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article