आप सबके चहीते सूफी गायक बिस्मिल का नाम मौजूदा समय में चर्चा में है. हाल ही में बिस्मिल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें ये देखा जा रहा था कि इंडिगो एयरलाइन्स के क्रू स्टाफ मेंबर उनके कीमती म्यूजिक्ल इंस्ट्रूमेंट को बुरी तरह से फेंकते हुए दिखाई आ रहे हैं. अपने कीमती सामन के साथ इस तरह से बदसूलकी को लेकर बिस्मिल ने नाराज़गी ज़ाहिर की. बिस्मिल का ये वीडियो उस समय पर आया था जब इंडिगो एयरलाइन्स इंस्ताबुल-दिल्ली की फ्लाइट में एक केबिन क्रू के एक यात्री के साथ झगड़े की वजह से आलोचना झेल रही है.
सूफी गायक बिस्मिल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में बिस्मिल दिखा रहे हैं कि इस तरह से इंडिगो एयरलाइन्स के कमर्चारी उनके म्यूजिक्ल इस्ट्रूमेंट को फेंकते हुए नज़र आ रहे है. वीडियो में आप सुन सकते हैं कि बिस्मिल कह रहे हैं कि इस तरह से हमारे कीमती म्यूजिक्ल इस्ट्रूमेंट को फेंकना बहुत गलत है.
इस वीडियो के साथ बिस्मिल ने इंडिगो के ख़िलाफ़ नाराजगी ज़ाहिर की है और कहा है कि इंडिगो हमारे सामान को कचरे की तरह फेंक रहा है. आगे अपनी बात रखते बिस्मिल ने बताया कि उन्होंने एयरलाइन्स से उनके म्यूजिक उपकरणों को सावधानी से रखने के लिए कहा था और हमारे एक्स्ट्रा सामान के लिए 30 हज़ार का भगुतान भी करें. मेरे सभी साथी कालाकर इंडिगो को अपना सामना देते वक्त सावधानी बरतें. एक कालाकर के लिए उसके इंस्ट्रूमेंट बेहद कीमती चीज होते हैं.