Advertisment

WAAYU ऐप के एंबेसडर बनने के लिए क्यों सहमत हुए सुनील शेट्टी? by Chaitanya Padukone

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
WAAYU ऐप के एंबेसडर बनने के लिए क्यों सहमत हुए सुनील शेट्टी? by Chaitanya  Padukone

भोजपुरी सिनेमा जगत में अपने हुस्न और अदाओं से सभी को दीवाना बनाने वाली अदाकारा माही श्रीवास्तव आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रही हैं. उन्होंने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं. आज उनके चर्चे इंडस्ट्री के हर व्यक्ति के जुबान पर हैं. वही माही आज हर निर्माता निर्देशक की पहली पसंद बन गई हैं.  माही और सुपरसिंगर नेहा राज की जोड़ी को इंडस्ट्री की हिट जोड़ियों में से एक जोड़ी मानी जाती है. जब भी ये दोनों साथ आते हैं तो गर्दा ही उड़ा देते हैं. इन जोड़ी के अधिकतर गाने सोशल मीडिया में टॉप लिस्ट में शुमार हैं.

वहीं यूट्यूब पर ये गाने मिलेनियम क्लब में शामिल होकर धूम मचा रहे हैं. अब वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से नेहा राज और माही श्रीवास्तव का धमाकेदार गाना 'मुआ दा नटी दाब के' रिलीज किया गया है. माही श्रीवास्तव के इस गाने की शुरुआत में वो अपने पति को किसी और के साथ देख लेती है. जिसके बाद वे वह से कुछ भी कहे बिना गुस्से में वह से चली जाती है. लेकिन उस समय भी माही के एक्सप्रेसशन क्या कमाल के लग रहे हैं इसके बारे में क्या कहूँ बस देखते ही बनता है.

गाने में माही कहती हैं कि घूमी घूमी चाटतचारी चटनी... घरवा में छोड़ी अपनी पत्नी...हमार बारे में बस याद खाना परशान रोज रात के... जब खाएवा के दूसरे के हाथ के... तो हमको मुआ दा नटी दाब के.... इस गाने को बहुत ही बेहतरीन तरिले से फिल्माया गया है. जो दर्शकों को कहीं न कहीं खुद से जोड़ता है. गाने में पिंक कलर के घघरा चोली में माही बला की खूबसूरत दिख रही है. माही का कोई भी गाना आता है तो वो यूट्यूब पर छा जाता है. इस गाने को भी दर्शक बार बार देख राघव हैं.

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत 'मुआ दा नटी दाब के' गाने को सुपरसिंगर नेहा राजन गाया है. इस जब्त को राजू राजा ने लिखा है, वही इसका संगीत विकास यादव ने दिया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इसका निर्देशन रवि पंडित ने किया है. गाने की कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता, एडिट दीपक पंडित और डीआई रोहित ने किया है.

Advertisment
Latest Stories