Manoj Bajpayee: क्यों नहीं देखते हैं शीशा

author-image
By Sarita Sharma
New Update
Manoj Bajpayee: क्यों नहीं देखते हैं शीशा

फिल्मी जगत के जाने-माने एक्टर मनोज बाजपेयी इन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस के दिल में एक खास जगह बनाई हैं. मनोज बाजपेयी एक प्रयोगकर्मी एक्टर के रुप में जाने जाते हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1994 में आई ‘शेखर कपूर’ की फिल्म ‘बैडिट क्वीन’ से हुई थी. लेकिन साल 1997 में आई राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सत्या’ सें उन्होंने फिल्मी जगत में अपनी खास पहचान बनाई. और इस फिल्म नें मनोज बजपेयी को उस समय के एक्टरों के बराबर लाकर खड़ा कर दिया.   

मनोज बजपेयी ने एक्टिंग के लिए कई अवार्ड्स भी जीते. जिसमें उन्हें फिल्म सत्या के लिए को-एक्ट्रर का नेश्नल अवार्ड मिला. वहीं और भी ऐसी फिल्में है जिनके लिए उन्हें अवार्ड मिले जैसे- ‘शूल’, ‘दौडं’, ‘पिंजर’, ‘दस्तक’, शामिल हैं. फिल्मों में एक्टिंग करने से पहले मनोज बाजपेयी ने दूरदर्शन पर आने वाले एक सीरियल ‘स्वाभिमान’ में पहली बार काम किया था.

साल 2010 में आई प्रकाश झा की फिल्म ‘राजनीती’ में काम करने के बाद मनोज बाजपेयी ने एक्टिंग एक नया नज़रिया पेश किया. इसके साथ ही साल 2012 में आई फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर- पार्ट1 के लिए एक्टर को काफी पसंद किया गया.  

मनोज बाजपेयी इतने बेहतरीन एक्ट्रर होने के बावजूद उनके जीवन की कुछ ऐसी बाते हैं जिनको जानकर आप हैरान रह जाएंगे. मनोज बाजपेयी ने ‘द अनुपम खेर शो’ को दिये एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा करते हुए कहते हैं कि- ‘जब मेरा मेकअप हो रहा हो और आप आएंगे तो मैं शीशे की तरफ नही देखता हूं मुझे आज तक वो कम्पलेक्स है. कि पात नही कैसे मैं एक्टर बन गया लेकिन मुझे बचपन से ही जूनुन था एक्टर बनने का’.

मनोज बाजपेयी आगे भी अपनी एक्टिंग से फैस को अपना दिवाना बनाने के लिए तैयार हैं वह डायरेक्टर अपूर्व सिंह की आने वाली फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी हैं में नज़र आने बाले हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इसके साथ-साथ ये भी बताया जा रहा हैं की ये फिल्म एक कोर्ट रुम ड्रामा है. फिल्म के पोस्टर में मनोज सीरियस सोच में पोज देते दिख रहें हैं. फिल्म की शूटिंग मुंबई और जोधपुर में की गयी है. 

Latest Stories