Advertisment

Guneet Monga ने पूर्व राष्ट्रपति Pratibha Patil को क्यों किया याद?

author-image
By Richa Mishra
New Update
Why Guneet Monga remembered former President Pratibha Patil

फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा (Guneet Monga)  ने प्रतिभा पटेल (Pratibha Patil)  को इसलिए याद किया. क्यूंकि उनकी वजह से    ही उनकी पहली ऑस्कर हो पाई थी. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा है कि ऑस्कर के लिए उनकी पहली यात्रा इसलिए हुई क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पटेल (Pratibha Patil) ने उनकी मदद की थी जब उनकी लघु फिल्म ‘कवि’ को 2010 में ऑस्कर नामांकन मिला था. वह ‘द कपिल शर्मा शो’ में बोल रही थीं, जहां उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता के साथ उपस्थिति दर्ज कराई थी. रवीना टंडन और लेखक-परोपकारी सुधा मूर्ति. गुनीत ने इस साल की शुरुआत में अपने प्रोडक्शन – ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ - कार्तिकी गोंसाल्विस द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट के लिए ऑस्कर जीता था.

पूर्व राष्ट्रपति को लिखे पत्र के बारे में पूछे जाने पर, गुनीत ने कहा कि वह अपने माता-पिता की मृत्यु के बाद दिल्ली छोड़कर फिल्में बनाने के लिए मुंबई आ गईं. उन्होंने कहा, "मेरे पास पैसा नहीं था और मैं पीजी में रहती  थी. मुझे वीजा और फंड चाहिए था इसलिए मैं सभी प्रभावशाली लोगों को ईमेल लिखती थी. मैं रिचर्ड ब्रैनसन, रतन टाटा, एयरलाइन कंपनियों आदि जैसे लोगों को ईमेल भेजती थी" तो एक बार मैंने माननीय श्रीमती प्रतिभा पाटिल को एक मेल लिखा और मुझे उनका जवाब मिला. सहायक ने फोन किया और पूछा कि मैं क्या करना चाहती हूं तो मैंने कहा, 'मैं भारत का गौरव हूं, मैं इसे ऑस्कर में ले जाना चाहती  हूं.' मैं अपने कलाकारों और क्रू के साथ आपको फिल्म दिखाना पसंद करूंगा. मैं पैसे और टिकट नहीं मांग सकती थी.  

उन्होंने आगे कहा, "मैं कवि के पूरे कलाकारों और क्रू के साथ वहां गई थी, प्रतिभाजी बजट में व्यस्त होने के कारण फिल्म नहीं देख पाईं. लेकिन पृथ्वीराज चौहान जी वहां थे और उन्होंने मेरी बात सुनी और वीजा, टिकट, ठहरने और हर चीज में मेरी मदद की. जब हम अमेरिका पहुंचे, तो सबसे पहले मैंने बेवर्ली हिल्स में एक भारतीय रेस्तरां में जाकर एक भारतीय महिला से बात की कि मेरी फिल्म को ऑस्कर में नामांकित किया गया है, जिससे हमें अपनी यात्रा को सही जगह पर लाने में मदद मिली."

गुनीत ने इस बारे में भी बात की कि कैसे उन्होंने ना लेना सीखा और अब भी आगे बढ़ती हैं. उन्होंने बताया "18 साल की उम्र में, मेरे पिता चाहते थे कि मैं एक बीमा एजेंट बनूं. उनका विचार था कि उनके दोस्त मुझसे बीमा खरीदेंगे, और इससे मेरे लिए एक निश्चित आय तय हो जाएगी, जब भी वे अपना बीमा नवीनीकृत करेंगे. उसके लिए, मैं एक कोर्स किया जहां हमने सीखा कि बहुत से लोग ना कहेंगे लेकिन हमें चलते रहना होगा." 
‘कवि’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के अलावा, गुनीत ऑस्कर-पुरस्कार विजेता 2019 फिल्म पीरियड के कार्यकारी निर्माता भी थे. 

Advertisment
Latest Stories