/mayapuri/media/post_banners/d160b01dd586ba1714fa3e02a963f15ad70dfd55fc4611c445403eb2a779437e.jpg)
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अपने फैंस के दिलों में राज करती हैं और उनके फैंस उनसे बहुत प्यार करते हैं वहीं इलियाना भी अपने फैंस को अपनी ज़िन्दगी की हर चीज़ से अपडेट रखती हैं. हालही की बात करें तो इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी अस्पताल की कुछ तस्वीरें शेयर की थी और फैंस को सूचित किया है कि वह अभी अस्पताल में भर्ती हैं. इस ख़बर ने उनके फैंस को बहुत परेशान कर दिया है.
/mayapuri/media/post_attachments/37cd5203af538754e0340e65cb08eaba9549c4bb6240556d47e06aa63638e7bf.jpeg)
इलियाना के हाथ में लगी ड्रिप
इलियाना ने अस्पताल के बिस्तर से जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें एक तस्वीर में उनके हाथ में ड्रिप चढ़ रही है जिसे देखने के बाद उनके फैंस बेहद चिंतित है और उनका हाल जानना चाहते हैं. आपको बता दें, इलियाना इन तस्वीरों में काफी बीमार नज़र आ रही हैं और उनका नो मेकअप लुक भी देखा जा रहा है. हाथ में ड्रिप चढ़ती तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘एक दिन कितना कुछ बदल सकता है...कुछ प्यारे डॉक्टर और आईवी फ्लूइड्स के तीन बैग!
/mayapuri/media/post_attachments/bcc3597e80c0bc80c43a80d3890a8650412ab301fc4fb6dbf1879688f4b4026f.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/99987063646e5965830db7a63bc11f12902ba4973385fbd8e1d02e39c450a690.jpeg)
फैंस को कहा शुक्रिया
इलियाना ने जबसे अपने इंस्टाग्राम पर अपनी अस्पताल से तस्वीरे शेयर की हैं तबसे उनके करीबी दोस्त और फैंस टेंशन में आ गए हैं और उनसे लगातार उनकी तबियत के बारे में पूछ रहे हैं. सबको इसी का जवाब देते हुए इलियाना ने अपनी तस्वीर के साथ लिखा,‘जो लोग मेरी हेल्थ के बारे में जानने के लिए मुझे मैसेज कर रहे हैं. उनका बहुत-बुहत थैंक्यू, मैं इस प्यार को पाकर काफी लकी फील कर रही हूं. मैं आपको बताना चाहती हूं कि अब मैं बिल्कुल ठीक हूं. टाइम रहते मुझे सही और बेहतर मेडिकल केयर मिल गई है.’ ये पोस्ट देखने के बाद उनके फैंस खुश है की वो स्वस्थ है और ठीक हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/b9b325c9566386e7bc329775820703e83766e9a6622fd89c957147591f474f45.jpeg)
क्या है इलियाना के अपकमिंग प्रोजेक्ट
इलियाना डिक्रूज ने आज तक कई फिल्में की हैं. इसके साथ ही इलियाना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना डेब्यू फिल्म रणबीर कपूर के साथ 'बर्फी' में किया था. जिसके बाद सभी उनकी एक्टिंग के दीवाने हो गए थे. जानकारी के लिए आपको बता दें, एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म 'बिग बुल' में नज़र आई थीं. हालांकि ये फिल्म सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप साबित हुई थी. आपको बता दें, एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'अनफेयर एंड लवली' में नज़र आने वाली हैं. उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)