/mayapuri/media/post_banners/bff603a3687f2e6cb3af125b03254a9df62f17fc04d94412b927b8a3b1708400.png)
वेत्रीमारन (Vetrimaaran's)Vada Chennai 2 movie: वेत्रीमारन एक फिल्म डायरेक्टर के साथ स्क्रीन रायटर और निर्माता भी है. उन्होंने तमिल सिनेमा में काफी किया है.2021 तक उन्हें पञ्च श्री और नेशनल अवार्ड साथ ही साथ दो फिल्म फेयर अवार्ड मिल चुके हैं.2007 में पोलाधवन(Polladhavan) से उन्होंने अपने करियर में डायरेक्शन की शुरुआत की थी. 2019 में उन्हें "असुरन" मूवी के लिए बेस्ट तमिल फीचर फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है.
Vada Chennai 2 की रिलीज में अभी है देरी
/mayapuri/media/post_attachments/3f089d888eec8265defdbe2360c0903ac791b9bac7eea585fe6d3bef316ef4bd.jpg)
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वेत्रीमारन से उनकी मूवी “Vada Chennai 2 के बारे में पुछा गया था. पत्आरकारी द्खिवारा उनसे पुछा जाता है की "क्यों वाडा चेन्नई 2 आने में देरी हो रही है"? वाडा चेन्नई 2 काफी समय से पोस्टपोन चल रही है. वाडा चेन्नई के पार्ट वन उनके फेंस के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. इस मूवी को दर्शको ने काफी पसंद किया था. जिसके बाद सीक्वल के लिए डिमांड कर रहे थे. एक इंटरव्यू में वेत्रीमारन बताते हैं की वाडा चेन्नई 2 के सीक्वल जरुर बनेगा. लेकिन उसके लिए दर्शको को थोडा इंतज़ार करना होगा. आगे वह बताते हैं की अभी वह विदुथलाई 2 की रिलीज के बाद ही वाडा चेन्नई 2 पर काम करेंगे. आगे इंटरव्यू में वह बताते हैं की अभी वो अपने आने वाले दो प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हैं. विदुथलाई: पार्ट 2 और सूर्या का वादीवसल उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स हैं.
पहले भी साथ काम कर चुके हैं वेत्रीमारन और धनुष
वेत्रीमारन और धनुष इससे पहले एक साथ काम कर चुके हैं. उन्होंने तीन साल पहले साथ काम किया था.पोलाधवन
"(Polladhavan)","आदुकलम" (Aadukalam), और "असुरन"(Asuran) के बाद अब वह "वाडा चेन्नई 2" के लिए आने वाले समय में साथ काम करने वाले हैं. इस मूवी के किरदार नार्थ चेन्नई की पॉलिटिक्स से प्रेरित हैं. इस मूवी के पहले पार्ट में धनुष ने काम किया है. उनके काम को इस मूवी में काफी पसंद किया है. इस फिल में उन्होंने एक कैरम प्लेयर की भूमिका निभाई है. मूवी के इंटरवल में धनुष गैंगस्टर से प्रेरित हो जाते हैं. किस तरह उनकी आगे की ज़िन्दगी गैंगस्टर्स के बीच जाने से बदल जाती है. यही इस मूवी का असली क्लाइमेक्स है.
मूवी में धनुष के साथ कई और स्टार्स ने साथ काम किया है. "एंड्रिया जेरेमिया"(Andrea Jeremiah","ऐश्वर्या राजेश" (Aishwarya Rajesh),"किशोर"(Kishore),"समुुथिराकानी" (Samuthirakani) और "किशोर"(Kishore) उनके साथी कलाकार हैं.
वेत्रीमारन की आने वाली फिल्म
वेत्रीमारन की आनेवाली फिल्म विदुथलाई है.इस फिल्म में विजय सेतुपति(Vijay Sethupathi) ने एक कैमियो भी किया है.इस फिल्म के मुख्य किरदार में एक वह भी है. फिल्म का पहले पार्ट ने दर्शकों को अपनी और काफी आकर्षित किया था. फिल्म ने पहले ही दिन 20 करोड़ की कमाई की था. तमिल नाडू में यह मूवी इस समय काफी चर्चित रही है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)