Shahrukh Khan की फिल्म ‘Pathan’ की शूटिंग क्यों रोकी जा रही है?

| 14-09-2022 5:20 PM 25
Why is the shooting of Shahrukh Khan's film Pathan being stopped

क्या निर्माताओं को ‘Lal Singh Chaddha’ और ‘Brahmastra’ की तरह बायकॉट होने का डर सता रहा है?

अगर एक फिल्मी न्यूज़ पोर्टल की खबर को सच माना जाए तो जिस डेट पर शारुख खान Shahrukh Khan अपनी फिल्म ‘पठान’ को रिलीज करने की तारीख घोषित किये हैं, उस डेट पर ‘पठान’ शायद ही बाहर आ पाये! कारण फिल्म की निर्माता कम्पनियां  रेड चिल्ली (शाहरुख खान प्रोडक्शन) Shahrukh Khan और YRF( यशराज फिल्म्स) को डर सता रहा है कि उनकी फिल्म ‘पठान’ को लेकर वैसे ही बायकॉट की बात उठायी जा सकती है जैसे ‘लालसिंह चड्ढा’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ BHRAMASTRA के साथ किया गया है.बहुत सम्भव है अब ‘पठान’ PATHAN को सलमान खान-कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ TIGER 3 के बाद रिलीज किया जाए.

tiger_3

‘पठान’ शाहरुख खान की महत्वाकांक्षी फिल्म है जिसकी रिलीज की घोषणा शाहरुख ने हाल ही में किया है. शाहरुख ने ट्वीट किया है कि  ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को रिलीज की जाएगी. रिलीज शेड्यूल के अनुसार शाहरुख अपनी इस फिल्म की शूटिंग लास्ट सितंबर में करने के लिए डेट्स दे रखे थे.अब जो खबर मन्नत और yrf स्टूडियोज से छन छन कर आ रही हैं उसके अनुसार ‘पठान’ की शूटिंग रोकी जा रही है. अब इस डेट को शाहरुख  ‘पठान’ पर ना खर्च करके ‘टाइगर 3’ की शूटिंग करने में लगाएंगे. सलमान-कैटरीना की मुख्य भमिका वाली इस फिल्म में शाहरुख एक केमियो रोल कर रहे हैं. यह फिल्म भी यशराज बैनर के तहत आदित्य चोपड़ा द्वारा ही बनाई जा रही है इसलिए स्टार और निर्माता दोनों को कोई फर्क नही पड़ा है.बस, मेनू बदला गया है.बता दें कि सलमान खान की टाइगर फ्रेंचाइजी की यह तीसरी कड़ी ‘टाइगर 3’  21अप्रेल 2023 को रिलीज होने वाली है. शाहरुख की तरह सलमान ने भी ट्वीट करके अपनी फिल्म की रिलीज तारीख बताया है.

SALMAN KHAN SHARUKH KHAN

रणबीर-आलिया की मुख्य भूमिका वाली फिल्म  ‘ब्रह्मास्त्र’ और उससे पहले आमिर खान अभिनीत ‘लालसिंह चड्ढा’ को लेकर उठे बायकॉट से बॉलीवुड के निर्माता अंदर ही अंदर डरे हुए हैं. ऐसा समझा जा रहा है कि मुस्लिम कलाकारों की फिल्म रिलीज करने का यह सीजन अभी उपयुक्त नही है और उनकी फिल्में ईद के मौके पर ही सही वातावरण बना पाती हैं. ऐसे में यशराज बैनर और रेड चिल्ली बैनर ने ‘पठान’ की रिलीज को थोड़ा और पीछे ले जाने पर विचार विमर्श करना शुरू किया है. सलमान खान चूंकि विवादों से दूर ही रहते हैं इसलिए हो सकता है कि ‘पठान’ और टाइगर की रिलीज की तैयारियों में तारीख की अदला बदली कर दी जाए. ‘पठान’ की रिलीज और पीछे खिसक सकती है तथा टाइगर आगे आ सकता है.

SALMAN KHAN FILM TIGER 3 SHAHRUKH KHAN PATHAN