Kajol क्यों नहीं बनना चाहती थी Ajay Devgn की दुल्हनियां By Sarita Sharma 12 Apr 2023 | एडिट 12 Apr 2023 06:50 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन जोड़ियों में से एक जोड़ी एक्टर्स काजोल (Kajol) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की भी मानी जाती है. दोनों ने साल 1999 में शादी कर ली थी और आज दो बच्चों के माता-पिता बन आपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं. काजोल पहले से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के मौहोल में रही हैं. एक्ट्रेस की मां तनुजा ( Tanuja) और नानी शोभना समर्थ (Shobhna Samarth) दोनो ही अभिनेत्री थी. काजोल के पिता शोभू मुखर्जी (Shomu Mukherjee) एक फिल्ममेकर थे. काजोल ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1992 में आई फिल्म ‘बेखुदी’ (Bekhudi) से की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ अच्छा कमाल नही दिखा पाई लेकिन इसके बाद की गई फिल्मों जैस ‘बाज़ीगर’(Baazigar), ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएगें’(Dulhania Le Jayenge) और भी बहुत सी फिल्मों से काजोल को बहुत नाम मिला. अगर बात करे अजय देवगन की तो इस एक्टर का जन्म भी फिल्मी परिवार में ही हुआ. एक्टर के पिता वीरु देवगन (Veeru Devgan) फिल्मों में एक स्टटमैन थे और मां वीणा देवगन (Veena Devgan) ने कुछ फिल्में भी बनाई थी. अजय देवगन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1991 आई फिल्म ‘फूल और कांटे’ ( Phool Aur Kaante) से की थी. अजय ने साल 2002 में आई फिल्म ‘द लेजेंड ऑफ भगत सिंह’ (The Legend of Bhagat Singh) के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म ऑवार्ड जीता. काजोल और अजय देवगन आज एक सुखी शादी-शुदा लाइफ जी रहे हैं. दोनों ने ही अपने फिल्मी करियर के दौरान बहुत सी फिल्में भी साथ में की हैं. जैस ‘इश्क’ (Ishq ), ‘प्यार तो होना ही था’ (Pyaar To Hona Hi Tha), ‘राजू चाचा’(Raju Chacha), ‘यू मी और हम’(U Me Aur Hum), ‘ताणाजी’ (Tanhaji - The Unsung Warrior), और भी बहुत सी फिल्में हैं जिसमें इस जोड़ी को पंसद किया गया. इतनी फिल्मे साथ करने के बाद भी काजोल कभी भी अजय से शादी नही करना चाहती थी. काजोल चाहती थी की वह किसी ऐसे इंसान से शादी करें जिसका फिल्मी दुनियां से कुछ लेना देना ना हो. काजोल ने ‘द अनुपम खेर शो’ (The Anupam Kher Show) में इसकी वजह बताई. कारण ये था कि काजोल हमेशा से हि फिल्मी दुनियां की सच्चाई जानती थी. काजोल को ये लगता था कि एक एक्टर की लाइफ सिर्फ उसकी फिल्मों पर डिपेड रहती हैं. हर रिलीज पर सोचना पड़े की हीट होगी या फ्लॉप तो में ऐसी जिंदगी नही चाहती थी. काजोल ने जो अपनी लिए सोचा था वैसा बिलकुल नही हुआ और हालात ऐसे बदले की काजोल की अजय देवगन से शादी हो गई. शादी के इतने साल बाद भी दोनो एक दूसरे के साथ हैं और किभी भी किसी तरह की कोई टकरार नही हुई. काजोल की एक्टर से शादी न करने की ख्बाहिश चाहे अधूरी रह गई लेकिन पति अजय देवगन ने काजोल का एक सपना तो पूरा कर ही दिया. अजय देवगन ने काजोल से शादी के एक साल बाद ही साल 2000 में एक प्रोडक्शन कंपनी ‘अजय देवगन एफफिल्म्स’ की शुरुआत की इसके बाद अजय देवगन न सिर्फ एक्टर थे बल्कि एक प्रोडक्शन कंपनी के मालिक भी बन चुके हैं. जिसमें अजय देवगन नें साल 2008 में ‘यू मी और हम’, 2022 में ‘रनवे 34’ और 2023 में ‘भोला’ फिल्म का डायरेक्शन और एक्टिंग भी कर चुकें हैं. #Kajol #Tanuja #Pyaar To Hona Hi Tha #U Me Aur Ham #Ajay Devgn Film Tanhaji #Tanisha Mukherjee #Ishq #Veeru Devgan #Ajay Devgan हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article