एक्ट्रेस पायल रोहतगी अपने भड़कीले बयानों से हमेशा सुर्ख़ियों में रहती है. अब एक बार फिर वो सुर्ख़ियों में बनी हुई है हाल ही में मुंबई पुलिस पर सवाल उठाते हुए पक्षपात का आरोप लगाया है. पायल के मुताबिक मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर उन्हें ब्लॉक कर दिया है. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुंबई पुलिस की शिकायत की है.
पायल ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस के ब्लॉक किए जाने का स्क्रीन शॉट लगाते हुए लिखा, 'मुंबई पुलिस ने मुझे क्यों ब्लॉक किया... मुंबई पुलिस के इस पक्षपात के बाद तो मुझे हिंदुस्तान में रहने में डर लग रहा है.' पायल ने लिखा है, हेलो अमित शाह सर, उम्मीद करती हूं सब अच्छा होगा. सर, आपको परेशान करने के लिए माफी चाहती हूं. लेकिन आज सुबह मुझे मेरे ऑफिस से पता चला कि मुंबई पुलिस ने मेरा वैरिफाइड अकाउंट ब्लॉक कर रखा है. एक प्रोफेशनल होने के नाते ऐसा नहीं कर सकते हैं. ये बहुत शॉकिंग है कि किसी टैक्स पेयर नागरिक के साथ ऐसा हुआ.
यही नही उन्होंने साथ में यह भी लिखा की एजाज खान नाम के एक्टर ने मेरे खिलाफ एक वीडियो में गलत बातें कहीं. इन सभी चीजों को मैंने इग्नोर किया. लेकिन अब मैं उम्मीद करती हूं कि आप इस पर ध्यान देंगे. पायल ने इस मेल के साथ वो लिंक भी भेजे जिसमें उनके बारे में अपशब्द कहे गए थे.