बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर में से एक नाम ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का भी है. एक्टर ने अपने करियर में बॉलीवुड को बेहतरीन फिल्में दी हैं. ऋषि कपूर ने फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ (Mera Naam Joker) में चाइल्ड एक्टर के रुप में काम कर अपनी शुरआत की थी. ऋषि कपूर की पहली फिल्म ‘बॉबी’ (Bobby) थी जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का ‘फिल्मफेयर अवार्ड’ मिला था.
अक्सर हम अपने बच्चों को प्यार से बुलाने के उनके कुछ पेट नेम्स रख दिया करते हैं. बड़े होने के बाद हमारे परिवार वालों की जुबान पर वही नाम बने रहते हैं. परिवार के दिए इन प्यारे पेट नेम्स से कभी-कभी लोगों कुछ दिक्कत भी उठानी पड़ती हैं. लेकिन ये नाम हमेशा के लिए हमारे पास परिवार की निशानी बनकर रहते हैं.
जैसा कि आम लोग अपने बच्चों के पेट नेम्स रखते हैं उस तरह बॉलीवुड स्टार्स भी अपने बच्चों को कुछ प्यारे से पेट नेम्स से बुलाते हैं. ऐसे कई स्टार हैं फैंस उनके पेट नेम्स से भी जानते हैं. जैसे एक्टर गोविंदा (Govinda) का पेट नेम चिची, ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का डुग्गू, वरुण धवन (Varun Dhawan) का पप्पू, करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) का लोलो, ऐसे ही ऋषि कपूर को उनके परिवार वाले उन्हें प्यार से चिंटू बुलाते थे.
ऋषि कपूर को अपने इस नाम से कभी कोई दिक्कत नही होती थी. एक दिन कुछ ऐसा हुआ की उन्हें अपने पेट नेम को लेकर बुरा महसूस हुआ. ऋषि कपूर ने अनुपम खेर के शो ‘द अनुपम खेर शो’ (The Anupam Kher Show) में अपनी लाइफ से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया जिसमें ऋषि कपूर ने यह बताया की आखिर उन्हें पेट नेम्स से इतनी दिक्कत क्यों हैं.
ऋषि कपूर ने बतया कि ‘’मुझे राणधीर कपूर (Randhir Kapoor) साहब ने चिंटू नाम दिया था. लेकिन ये जो हम करते हैं जो पेट नेम रखते है मुझे बड़ा बुरा लगता हैं’’. आगे ऋषि कपूर एक किस्से के जरिए इस बात को एक्सप्लेन करते हैं कि ‘’मैं शूटिंग कर रहा था रमेश सिप्पी साहब (Ramesh Sippy) की ‘सागर’ (Saagar) की उसमें कमल हासन (Kamal Haasan) साहब और मैं दोनों थें तो दोनों का शॉट था. एक असिस्टेंट ने रमेश सिप्पी साहब को बोला की शॉट रेडी हैं. तो उन्होंने कहां की कमल जी को कहों की शॉट रेडी है और चिंटू से भी कह दो शॉट रेडी हैं’’.
आगे ऋषि कपूर बताते हैं कि ‘’मेने कहा रेमेश जी कमल मेरे से चार साल शायद छोटा है मेरे से इडंस्ट्री में जूनियर भी है, आप उसको कमल जी और मुझे चिंटू बोलते हो. ये बात मेरे दिल मे रह गई तो उस वक्त से मैंने ये सोच लिया और ये तय कर लिया था कि मैं कभी अपने बच्चों का कोई पेट नेम नही रखूंगा. इसलिए न रिद्धिमा का कोई पेट नेम है न रणबीर का’’.