आखिर क्यों अपने दामाद आयुष शर्मा की फिल्म लवयात्री के विरुद्ध खड़े हो गए है सलीम खान

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
आखिर क्यों अपने दामाद आयुष शर्मा की फिल्म लवयात्री के विरुद्ध खड़े हो गए है सलीम खान

बॉलीवुड में जब भी किसी का डेब्यू होता है तो उसका परिवार चाहता है की उनके बेटे बेटी या दामाद की फिल्म हर सिनेमा में लगे लेकिन बॉलीवुड दबंग खान के पापा यानि सलीम खान नहीं चाहते की आयुष शर्मा की डेब्यू मूवी लवयात्री रिलीज़ हो. अब आप सोच रहे होंगे की यह हम क्या कह रहे है और सलीम खान अपने ही दामाद की फिल्म को रिलीज़ क्यूँ नहीं होने देना चाहते. तो हम आपको बता दें की आखिर हम कहना क्या चाहते है की दरअसल यह फिल्म पूरे देश में रिलीज हुई, लेकिन सलमान खान के पैतृक शहर इंदौर में इस फिल्म को रिलीज नहीं किया गया, आपको जानकारियां हैरानी होगी कि इसके पीछे का कारण कोई और नहीं बल्कि सलीम खान थे, जी हां सलमान खान के पिता सलीम खान ने इस फिल्म को अपने शहर में रिलीज नहीं होने दिया.

सलीम खान जीएसटी के अलावा लगने वाले मनोरंजन कर के खिलाफ इंडस्ट्री के विरोध के प्रति एकजुटता दिखाई हैं, इसलिए इन्होंने इस फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया, इसके बारे में ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी ने अपने लेख द्वारा बताया है कि सलीम खान के लिए हम बहुत सम्मान रखते हैं, यह बहुत बड़ी बात है कि उन्होंने अपने दमाद के फिल्म अपने शहर में ही रिलीज नहीं होने दिया.

सलीम खान फिल्म जगत के द्वारा किए जा रहे विरोध का समर्थन कर रहे हैं, इस बात को नगर पालिका जरूर समझेंगे, और इस में मदद मिलेगी, सलीम खान ऐसे मुद्दों के प्रति हमेशा से जागरूक रहे हैं, पिछली बार उन्होंने सलमान खान का ट्यूबलाइट के डिस्ट्रीब्यूटर्स को पैसे लौटाने को कहा था, बता दें कि 5 अक्टूबर से सिनेमाघरों के मालिक अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर हैं, इसका कारण है दोहरा टैक्स, नगर निगम ने मनोरंजन कर के नाम पर मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों पर टैक्स लगा दिया है, जो जीएसटी से बाहर आता है, मतलब जीएसटी के अलावा सिनेमा मालिकों को यह भी कर देना पड़ेगा, इसलिए सिनेमा मालिक हड़ताल पर हैं.

लवयात्री पहले दिन की कमाई कुछ ज्यादा नहीं रही

क्योंकि सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की पहली फिल्म थी, और इस फिल्म को बनने के बाद यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि फिल्म की शुरुआत कम से कम 3 करोड़ से होगी, लेकिन पहले दिन की कमाई 3 करोड़ से भी कम रहा, लवयात्री पहले दिन की कमाई कुछ ज्यादा नहीं रही, यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई था, इस फिल्म के नाम को लेकर काफी विवाद हुए, पहले इस फिल्म का नाम लवरात्रि था, जिसके बाद विवाद के कारण इस फिल्म का नाम बदल कर लवयात्री किया गया

Latest Stories