साउथ सुपस्टार सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) बहुत ही टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी इस बेहतरीन एक्टर को हाइपबेरिक थेरेपी से गुजरना पड़ता हैं. यह बीमारी मांसपेशियों में सूजन पैदा करने वाली होती हैं. इस बीमारी को लेकर सामंथा ने अक्टूबर 2022 में इसका खुलासा किया था. लेकिन वह अब भी इसका इलाज करवाती नज़र आ रही हैं. वह जाहिर तौर पर हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी ले रही है. क्योंकि यह सूजन को कम करने, इंफेक्शन को ठीक करने और डेमेज ऊतकों की मरम्मत करने में मदद करती है.
हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी में प्रेशर वाले वातावरण में शुद्ध ऑक्सीजन दी जाती हैं. इसका एयर प्रेशर नॉर्मल एयरप्रेशर से 2 से 3 गुना ज्यादा बढ़ जाता है इन परिस्थितियों में, आपके फेफड़े पर नॉर्मल एयरप्रेशर के साथ शुद्ध ऑक्सीजन की तुलना में बहुत अधिक ऑक्सीजन इकट्ठा करते हैं. यह एक्सट्रा ऑक्सीजन बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करता है. यह ग्रोथ फैक्टर और स्टेम सेल नाम के पदार्थों की रिलीव करने के लिए ट्रिगर करता है, जो की चिकित्सा को बढ़ावा देते हैं.
एक्ट्रेस ने अपने हेल्थ इश्यूज़ के बारे में बात की और कहा कि ‘’वो कुछ अच्छे और कुछ बुरे दिन थे. कुछ दिन बिस्तर से उठना बहुत मुश्किल होता था. लेकिन कुछ दिन में लड़ना चहाती थी. मैं जितना ज्यादा लड़ने की कोशिश करती उससे ज्यादा में हारती रही हूं’’.
इसके साथ ही एक्ट्रैस ने यह स्पष्ट किया कि ''मैं इतनी जल्दी नही मरने वाली. मेने बहुत से आर्टिकल देखे जिसने मेरी लाइफ को खतरे में बताया गया. मैं इस बात का स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि में कभी भी इतनी जल्दी नही मर रही हूं. हां यह एक ऑटोइम्यून है जो टाइम के साथ थका देता है लेकिन में हमेशा से मैं एक फाइटर रही हूं’’.
सामंथा को आखिरी बार तेलुगु फिल्म 'शाकुंतलम' (Shaakuntalam ) में देखा गया था और इन दिनों वह एक तेलुगु फिल्म 'कुशी' (Kushi) के लिए विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) के साथ शूटिंग कर रही हैं. इसी के साथ वह पिछले साल तमिल फिल्म 'काथुवाकुला रेंदु काधल' (Kaathuvaakula Rendu Kaadhal) में विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और नयनतारा (Nayanthara) के साथ भी नजर आई थीं.