बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान जो सुपस्टार सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं. एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई कोलंबिया यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस मे ग्रजुएशन की डिग्री हासिल कर इंडिया वापस आ गई.
सारा ने अपने फिल्मीं करियर की शुरुआत साल 2018 में आई रोमेंटिक ड्राम फिल्म 'केदारनाथ' और एक्शन कॉमेडी 'सिम्बा' से की. एक्ट्रेस की दोनो ही फिल्में बॉक्स आफिस पर हिट रही और सारा ने अपनी पहली फिल्म से ही बेस्ट फिमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम कर लिया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 960 मिलियन से अधिक की कलेक्शन करने में सफल रही. सारा ने 'फोर्ब्स इंडिया 2019' की सेलिब्रिटी 100 की लिस्ट भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल रही. आगे चलकर सारा ने साल 2021 में फिल्म 'अतरंगी रे' में काम किया जिसमें सारा के साथ साउथ सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार भी मुख्य भूमिका में रहे साथ ही फिल्म ने फैंस के बीच काफी प्रशंसा हासिल की.
'अतरंगी रे' को मिली बेहतरी सफलता के बाद सारा ने साल 2020 इम्तियाज अली की रोमेंटिक ड्रामा 'लव आज कल' की. जोकि साल 2009 में आई इसी नाम की फिल्म का एक रीमेर थी. फिल्म में सारा अली खान एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ काम करती नज़र आई थी. साथ ही सारा इसी साल एक और फिल्म की जिसका नाम था कुली नं. वन इस फिल्म में सारा, वरुण धवन के साथ एक्टिंग करती नज़र आई. ये फिल्म साल 1995 में आई डेविड धवन की इसी नाम वाली फिल्म का रुपांतरण था. इस फिल्म को अमेजॉन प्राइम फैंस ने काफी पसंद किया. लेकिन फिल्म क्रिटिक्स ने इस फिल्म को जमकर आलोचना भी की.
सारा अली खान बॉलीवुड़ स्टार किड होने के बावजूद उनके बॉलीवुड़ में ज्यादा दोस्त नही हैं. शाहनाज़ गिल के शो 'देशी वाइब्स' में एक्ट्रेस अपने बारे में बताते हुए कहा कि 'मुझे घर पर बैठना बिलकुल पसंद नही हैं. तो ट्रेकिंग पर निकल जाती हूं अकेले, पहाड़ो में सूकुन सा लगता है. मेरे दोस्त फिल्म इडस्ट्री से नही हैं, मेरे जो दोस्त हैं वो स्कूल कॉलेज के टाइम के दोस्त है तो उनके साथ जाकर बहुत अच्छा लगता है. वो लोग तब मेरे दोस्त थे जब मै पचास किलो ज्यादा थी उनका इस दुनियां से कुछ लेना देना नही है. तो उनके साथ रहकर बिलकुल रियल जैसा फील होता है वो मुझे बहुत ज्यादा अच्छा लगता हैं'.
हाल ही में सारा अली खान की फिल्म 'गैसलाइट' आई है, जिसे मात्र 36 दिनों में तैयार किया गया था. फिल्म को डिज़्न+ हॉटस्टार पर रिलीज़ किया गया था. इसके अलावा एक्ट्रेस निर्देशक लक्ष्मण उतेकर और जगन शक्ति की फिल्म में काम करती नज़र आ सकती है. साथ ही सारा होमी अदजानिया की 'मर्डर मुबारक' में भी एक्टिंग कर सकती हैं और 'ए वतन मेरे वतन' में फ्रिडम फाइटर 'उषा मेहता' का किरदार नभाती नज़र आ सकती हैं जो की अमेजॉन प्राइम पर रीलीज होने वाली हैं.