/mayapuri/media/post_banners/36f828399e8be81e942f4b531e43d93ff52beb6b996f4d10f40ac2dbb4dd290f.jpg)
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म 'ज़ीरो' को लेकर काफी चर्चाओं में बने रहते है अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है वो यह की शाहरुख़ खान अपनी फिल्म के साथ बड़ा रिस्क नहीं लेना चाहते इसलिए वो अपनी इस फिल्म के लिए एक्सपर्ट्स की राय लेना चाहते हैं और साथ ही शाहरुख़ चाहते है की उनकी फिल्म जीरो को सबसे पहले कमल हासन देखें. अब आप सोच रहे होंगे की शाहरुख़ अपनी फिल्म जीरो को सबसे पहले कमल हासन को क्यों दिखाना चाहते है।
तो हम आपको बता दें की फिल्म में शाहरूख बौने का किरदार निभाते नजर आ रहे है और कमल हासन ने 'अप्पू राजा' में बौने इंसान का किरदार निभाया था। यही वजह है कि शाहरुख और आनंद एल. राय अपनी फिल्म 'जीरो', कमल हासन को दिखाना चाहते हैं और उनकी इस पर राय लेना चाहते है। इसलिए शाहरुख फिल्म जीरो की स्पेशल स्क्रीनिंग कमल हासन के लिए रखने जा रहे हैं। फिल्म के मेकर्स, शाहरुख द्वारा निभाए गए इस किरदार के बारे में कमल हासन की राय जानना चाहते हैं।
शाहरुख़ के साथ फिल्म जीरो में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की भी अहम भूमिका में है। यही नहीं इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी होगा तो तैयार हो जाईये इस साल की सबसे बड़ी फिल्म 'ज़ीरो' के लिए जो इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।