आज हर कोई सजंय लीला भंसाली कि फिल्म पद्मावती को लेकर कुछ न कुछ जरूर कह रहा है। इस पर भाजपा सांसद और पूर्व मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा भला कहां चुप रहने वाले हैं। सभी को पता है कि मोदी ने पीएम बनते ही अपनी पार्टी के जिन नेताओं को नजर अंदाज किया था, उनमें शत्रुघ्न भी थे। सके बाद षत्रु अक्सर मोदी और उनके साथियों पर कोई न कोई टिप्पणी करते रहते हैं। इन दिनों पद्मावती का देश में कुछ इस तरह विरोध चल रहा हैं मानो सजंय ने फिल्म बनाकर बहुत बड़ा राजद्रोह कर दिया हो।
हैरान है शत्रुघ्न सिन्हा
खैर!! बात हो रही है शत्रु भैया की तो उन्होंने शुरू में ही जता दिया था कि वे पीएम के नोटबंदी कार्यक्रम से कतई इत्तेफाक नहीं रखते। फिल्म के लिये शत्रु का कहना है कि मैं हैरान हूं कि आज जब फिल्म का कितने ही राज्यों में विरोध हो रहा है तो कुछ लोग उसके समर्थन में भी आगे आये हैं लेकिन देश के प्रधान मंत्री मोदी जी और सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति इरानी की चुप्पी आश्चर्यजनक है। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड पर आते हुये अमिताभ बच्चन, सलमान, खान, आमिर खान और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स से भी पूछा कि बॉलीवुड से जुड़े इस प्रकरण पर आप सब भी क्यों चुप हैं।