आखिर क्यों स्वरा भास्कर ने डीएक्टीवेट किया अपना ट्विटर अकाउंट By Pankaj Namdev 19 Aug 2018 | एडिट 19 Aug 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर सोशल मीडिया पर बेबाक, बोल्ड ब्यान और एक्टिव रहने वालीं स्वरा भास्कर ने अपना ट्विटर अकाउंट डीएक्टीवेट कर दिया है। यह तो सब जानते है की सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट के चलते वो कईं बार ट्रोल का शिकार भी हो चुकी है लेकिन हम आपको बता दें की यह वजह नहीं है दरअसल स्वरा का कहना है कि वो कुछ समय तक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से दूर रहना चाहती हैं। स्वरा से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो यूरोप में छुट्टियां मना रही हैं और भारत वापस आने के बाद ट्विटर पर आएंगी। मैं फिलहाल अपनी छुट्टियों को एंजॉय कर रही हूं स्वरा ने कहा, 'मैंने ट्विटर डीएक्टीवेट किया है क्योंकि कुछ समय के लिए मैं डिजिटल प्लेटफॉर्म की लत से दूर हूं। अगले हफ्ते भारत आने के बाद दोबारा वापस इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आऊंगी। मैं फिलहाल अपनी छुट्टियों को एंजॉय कर रही हूं और हर समय ट्विटर पर ये देख रही थी कि भारत में क्या हो रहा है। फिर मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मुझे इसकी लत लग गई है।' वैसे ये भी खबरें आ रही थी कि उन्होंने ट्रोलिंग की वजह से अपना ट्विटर अकाउंट डिलट किया है तो इस पर स्वरा ने कहा, 'मेरे ट्विटर छोड़ने के पीछे की जिन वजहों को बताया जा रहा है वो सही नहीं है।' #Swara Bhaskar #Twitter Account #Deactivated हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article