बॉलीवुड ऐक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म '
बधाई हो'
बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है और लोगों को बेहद पसंद आ रही है। रिलीज होने के पहले हफ्ते में ही फिल्म ने 65
करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। कलेक्शन को देखते हुए साफ जाहिर है कि '
बधाई हो'
जल्द ही 100
करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी।
नीना गुप्ता-गजराज राव नहीं थे पहली पसंद
फिल्म में जहां आयुष्मान खुराना की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है, वहीं अधेड़ उम्र में प्रेग्नेंट होने वाली महिला का किरदार निभा रहीं नीना गुप्ता ने भी अपने अभिनय से लोगों को खुश कर दिया है। वहीं, अब इस फिल्म को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि नीना गुप्ता और गजराज राव इस फिल्म के लिए डायरेक्टर अमित शर्मा की पहली पसंद नहीं थे।
तब्बू ने ऑफर से किया इनकार
इस फिल्म में आयुष्मान के माता-पिता की भूमिका के लिए पहले किसी और से बात की गई थी लेकिन किसी वजह से वो स्टार्स इस फिल्म से न जुड़ सके और ये फिल्म नीना गुप्ता और गजराज राव को मिल गई। आपको बता दें, कि सबसे पहले मां की भूमिका के लिए तब्बू से बात की गई थी लेकिन तब्बू ने इस रोल के ऑफर को खारिज कर दिया था।
जवान लड़के की मां नहीं बनना चाहती थीं तब्बू
तब्बू ने यह कहकर रोल करने से मना कर दिया कि वह अभी खुद छोटी नजर आती हैं तो इतने जवान लड़के की मां की भूमिका में वह ठीक नहीं लगेंगी। हालांकि तब्बू के कहने पर ही निर्देशक ने फिल्म में नीना गुप्ता को कास्ट किया। इतना ही नहीं, डायरेक्टर गजराज राव की जगह पहले इरफान खान को लेना चाहते थे। लेकिन ये संभव नहीं हो सका।
गजराज की जगह इरफान थे पहली पसंद
हालांकि आयुष्मान ने ही गजराज राव के नाम का सुझाव दिया था। बात करें फिल्म की तो '
बधाई हो'
साल 2018
की उन फिल्मों में शामिल है,
जिन्होंने अपने कंटेंट के दम बॉक्सऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। ये फिल्म एक मध्यमवर्गीय परिवार की कहानी है,
जो एक बेहद सामाजिक मुद्दे को एड्रेस करती है।
फिल्म ने किया अच्छा कलेक्शन
‘
बधाई हो'
फिल्म आयुष्मान खुराना पर आधारित हैं,
जिनकी खुद की उम्र शादी करने की है लेकिन इस उम्र में जब उनकी मां बनीं नीता गुप्ता प्रेग्नेंट हो जाती है तो उनकी जिंदगी में खलबली मच जाती है और
फिर शुरू होती है फिल्म की कहानी।